नवरात्रि के पहले शिफ्ट हो सकता है राम मंदिर, अयोध्या में बड़ी बैठक आज, इन बिंदुओं लिया जा सकता है फैसला


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कंपनी के चयन को लेकर अंतिम रूप पर सहमति बनती नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक लार्सन एंड टुब्रो ( L&T) कंपनी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बताया जा रहा है कि अयोध्या श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और कंपनी के बीच औपचारिक सहमति बन चुकी है। 

Ankur Shukla | Published : Feb 29, 2020 5:53 AM IST / Updated: Feb 29 2020, 02:08 PM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh)। अयोध्या श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज अयोध्या में बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ-साथ अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी शामिल होंगे। इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण की पूरी कार्ययोजना पर चर्चा होगी। माना ये भी जा रहा है कि दौरान मंदिर मॉडल से लेकर समय अवधी से लेकर तमाम मुद्दों पर ट्रस्ट के सदस्यों की राय ली जाएगी। संभावना है कि नवरात्रि के पहले राम मंदिर शिफ्ट हो सकता है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी आज चयनित स्थान का निरीक्षण करेंगे।

इस कंपनी को सौंपी जा सकती है निर्माण की जिम्मेदारी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कंपनी के चयन को लेकर अंतिम रूप पर सहमति बनती नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक लार्सन एंड टुब्रो ( L&T) कंपनी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बताया जा रहा है कि अयोध्या श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और कंपनी के बीच औपचारिक सहमति बन चुकी है। 

Latest Videos

तय हो सकती है भूमि पूजन की तिथि
इस बैठक में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक में 2 अप्रैल को रामनवमी के दिन का मुहूर्त तय किया जाय या अक्षय तृतीया के दिन। हालांकि तारीखों को लेकर पेंच पीएम मोदी के आगमन की तारीख को लेकर भी फंस सकता है, क्योंकि अयोध्यावासियों के साथ-साथ ट्रस्ट के सदस्यों की आम राय थी कि मंदिर के लिए पूजन पीएम के हाथों से ही करवाया जाए, जिसके लिए पिछले दिनों ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम मोदी को न्योता भी दिया था, लेकिन पीएम मोदी के आगमन के साथ त्योहारों पर लोगों के भारी संख्या में अयोध्या में आमद को लेकर कई तरीके की चुनौतियों का सामना प्रशासन को करना पड़ सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?