बीजेपी नेता ने दारोगा पर तानी पिस्टल, पुलिसकर्मियों से मारपीट के बाद थाने में तोड़फोड़

Published : May 23, 2022, 07:05 PM ISTUpdated : May 23, 2022, 07:06 PM IST
बीजेपी नेता ने दारोगा पर तानी पिस्टल, पुलिसकर्मियों से मारपीट के बाद थाने में तोड़फोड़

सार

रामपुर के केमरी थाना में दारोगा पर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है। आरोपी भाजपा नेता समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।   

रामपुर: केमरी थाने में भाजपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए थाने में तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि इस दौरान दरोगा द्वारा रोकने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष केमरी ने दरोगा पर ही पिस्टल तान दिया। मामले की जानकारी लगते ही अन्य स्टाफ भी वहां पर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने छह लोगों को पकड़ लिया। मालमे में 9 नामजद समेत 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

दारोगा पर तान दी पिस्टल 
गौरतलब है कि थाने में दारोगा राम संजीवन मौर्य ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच 12 बजे थाने के गेट पर कुछ लोग शोर मचा रहे थे। चार कार में तकरीबन 10-15 लोग आए। इसे देखकर दारोगा राम संजीवन मौर्य ने आने का कारण पूछा तो सभी लोग आगबबूला हो गए। इसके बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने दारोगा पर पिस्टल तान दी और कहने लगे हम इतने बड़े नेता हैं और तुम हमारा परिचय पूछोगे। इसके बाद विरोध करने पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। इसी के साथ थाने में तोड़फोड़ भी की गई। मारपीट में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिकर्मियों के आने के बाद छह लोगों को पकड़ लिया गया। हालांकि इस बीच बाकी लोग भागने में कामयाब रहे। 

 

वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जानकारी 
मामले में राम संजीवन मौर्य की तहरीर पर जसप्रीत सिंह उर्फ राजा, हरप्रीत, बलजीत सिंह, उमेश कुमार, रोहताश मौर्य, जितेंद्र, हरद्वारी, राजकुमार समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले में आगे की पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई। वहीं मामला सत्ताधारी दल के नेता से जुड़ा होने के कारण विपक्ष भी इस मामले को तूल देने की फिराक में है। 

यूपी में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 'अयोध्या परंपरा संस्कृति' की होगी पढ़ाई, कुलपति ने जारी किया सर्कुलर

नौकरी दिलवाने के नाम पर युवती के साथ किया दुष्कर्म, कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर किया बेहोश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र