आजम और बेटे अब्दुल्ला खान सहित 5 के खिलाफ चार्ज शीट हुई दाखिल, जौहर यूनिवर्सिटी मामले में शुरू होगी सुनवाई

Published : Nov 18, 2022, 02:30 PM IST
आजम और बेटे अब्दुल्ला खान सहित 5 के खिलाफ चार्ज शीट हुई दाखिल, जौहर यूनिवर्सिटी मामले में शुरू होगी सुनवाई

सार

यूपी के जिले रामपुर में नगर पालिका की ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में बरामद हुई थी। इस मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सहित पांच के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सहित पांच के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इन सभी पर आरोप है कि नगरपालिका के लिए खरीदी गई मशीन को चोरी कर यूनिवर्सिटी कैम्पस में दबाया गया था। नगर पालिका की ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में बरामद हुई थी। इस मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सहित पांच के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन हुई थी बरामद
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। थाना सदर पुलिस ने सपा नेता आजम के कभी करीबी रहे बीजेपी नेता बाकर अली की शिकायत पर बीते सितंबर महीने में आजम खान, उनके बेटे व विधायक अब्दुल्ला आजम खान के साथ-साथ उसके दोस्त अनवार हुसैन, सालिम, तालिब और पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खान सहित सात लोगों के खिलाफ धारा 409, 120-बी भारतीय दंड संहिता और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। सभी पर आरोप है कि तत्कालीन सपा सरकार में नगरपालिका सदर के लिए खरीदी गई ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन से जौहर यूनिवर्सिटी में सफाई की जाती थी।

पूर्व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जारी है जांच
राज्य सरकार बदलने के बाद मशीन को खुदबुर्द करने के मकसद से मशीन को यूनिवर्सिटी परिसर में गढ्ढा खोदकर दबा दिया गया। पुलिस का कहना है कि इसी मामले में आजम खान, अब्दुल्ला खान सहित पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खान सहित विवेचना के दौरान प्रकाश में आरोपियों की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है। बता दें कि यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर की एक इमारत की दीवार को तोड़कर किताबों का जखीरा भी बरामद हुआ था। इसके अलावा उसमें से कई पांडुलिपियां भी शामिल थी।  

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन, परिसर की खुदाई में मिले सामान को देख दंग रह गई पुलिस

रामपुर: किशोरी के पेट दर्द ने खोली सामूहिक दुष्कर्म की पोल, पंचायत ने सुनाया एक और दर्दनाक फैसला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर