रामपुर: बेगानी शादी में डांस करने पर खदेड़ा गया युवक, बारात में डंडा लेकर पहुंची मां इस घटना को दिया अंजाम

Published : Jul 09, 2022, 08:09 PM ISTUpdated : Jul 09, 2022, 08:12 PM IST
रामपुर: बेगानी शादी में डांस करने पर खदेड़ा गया युवक, बारात में डंडा लेकर पहुंची मां इस घटना को दिया अंजाम

सार

पटवाई के सूरजपुर में गांव में बारात के दौरान चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच घर से सामने बारात देखकर एक युवक डांस करने के लिए पहुंच गया। बारातियों ने इस बात का विरोध करते हुए उसे वहां से हटा दिया। इस पर जमकर हंगामा देखने को मिला। 

रामपुर: पटवाई थाना अंतर्गत आई एक बारात में जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां चढ़त के दौरान जब बारात घर के बाहर से निकली तो एक युवक के कदम न रुक पाए। वह बारात में डांस करने के लिए पहुंच गया। बारात में शामिल अजनबी को डांस करता हुआ देखकर बारातियों ने उसे हटा दिया। इससे क्षुब्द युवक की मां ने बारात में डांस कर रहे युवक के सिर पर डंडा मार दिया। इस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ और पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि दोनों पक्षों के बीच में सुलह-समझौता करवाकर मामले को निपटवा दिया गया। 

युवक के डंडा लगते ही बारात में हुआ बवाल 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर में बिसरी से बारात का आगमन हुआ था। चढ़त का कार्यक्रम जारी था  इसी बीच एक अजनबी आकर बारात में डांस करने लगा। बारातियों ने पहले उसे मना किया और फिर बारात से बाहर कर दिया। मामले को लेकर जब अजनबी युवक की मां को पता लगा तो वह क्षुब्ध हो गई और डंडा लेकर बारात में पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने वहां डांस कर रहे एक अन्य युवक पर वार कर दिया। डंडा लगते ही युवक घायल हो गया और मौके पर बवाल शुरू हो गया। इस बीच बारातियों और महिला के पक्ष के लोगों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करवाया समझौता
मौके पर अचानक डंडे से वार के बाद अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया। इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों ही पक्षों को समझाने के बाद सुलह-समझौता करवाया गया और शादी की बाकी रस्मे पूरी हुईं। हालांकि इस बीच बारात में हड़कंप का माहौल जरूर देखा गया। वहीं युवक की मां द्वारा बाराती को डंडा मारे जाने के बाद गांव के लोगों की नाराजगी भी वहां पर सामने आई। 

साधना गुप्ता निधन: कल 12 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार, देर रात लखनऊ पहुंचेगा पार्थिव शरीर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह
नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं