रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन, परिसर की खुदाई में मिले सामान को देख दंग रह गई पुलिस

यूपी के रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन के तहत नगर पालिका की सफाई मशीन गड्ढे में दबी मिली हैं। वहीं पुलिस ने आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला के अलावा इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरूकर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2022 5:55 AM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में बीते सोमवार की रात सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के साथ अब्दुल्ला आजम के दो करीबी अनवार और सालिम भी पुलिस के साथ मौजूद थे।  इसके अलावा परिसर में कई जगह खुदाई भी की गई। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसी चीजें मिली हैं जो मिसिंग थी और उन्हें देख पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने मीडिया को भी यूनिवर्सिटी में बुलाया था। वहीं पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर की एक इमारत की दीवार को तोड़कर किताबों का जखीरा भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इसमें कई पांडुलिपियां भी मिली हैं। 

जौहर यूनिवर्सिटी में मिली पालिका मशीन
मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन के तहत पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या मदरसा आलिया से चोरी हुई किताबें भी इसमें शामिल हैं। मदरसा आलिया की किताबें चोरी करने के मामले में पहले से ही मामला दर्ज है। शहर में सफाई के लिए मंगाई गई नगर पालिका मशीन जौहर यूनिवर्सिटी के परिसर में खुदाई के बाद गड्ढे में दबी मिली है। बाकर अली खां ने इस मामले पर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सपा नेता आजम खां, उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खान, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के दो करीबियों अनवार और सालिम को जुआं खेलने के मामले में गिरफ्तार किया है। 

Latest Videos

अब्दुल्ला के दो करीबियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
अब्दुल्ला आजम के इन दोनों से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मालूम हुआ कि जौहर यूनिवर्सिटी में पालिका की सफाई मशीन गड्ढे में दबाई गई है। इस जानकारी के बाद पुलिस उन दोनों आरोपियों को लेकर यूनिवर्सिटी पहुंची थी। बाकर अली खां ने पुलिस को बताया कि सपा शासनकाल में शहर की सफाई के लिए नगर पालिका ने मशीनें खरीदीं थीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन मशीनों को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मोहम्मद आजम खां , उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम और उप कुलपति सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां से साठगांठ कर जौहर विवि में ले जाया गया था। वहीं प्रदेश में सरकार बदलने के बाद मशीनों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर शुरू की मामले की जांच 
मशीन तलाशने के दौरान आजम खां, सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर अब्दुल्ला आजम ने अपने मित्रों अनवार, सालिम और विवि के कैंटीन संचालक तालिब के जरिए मशीनें गायब करवा दी गईं। अब पुलिस ने इन मशीनों को सोमवार को विवि से बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 120-बी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम (1984 ) की धारा 2 और 3 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

रामपुर: किशोरी के पेट दर्द ने खोली सामूहिक दुष्कर्म की पोल, पंचायत ने सुनाया एक और दर्दनाक फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts