अमित शाह की फोटो से छेड़छाड़ रिटायर्ड फौजी को पड़ी भारी, पुलवामा अटैक को लेकर की थी टिप्पणी

Published : Mar 19, 2022, 02:37 PM IST
अमित शाह की फोटो से छेड़छाड़ रिटायर्ड फौजी को पड़ी भारी, पुलवामा अटैक को लेकर की थी टिप्पणी

सार

रामपुर पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह केस शाहबाद कोतवाली में दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 14 फरवरी को इन फोटोज को पोस्ट किया गया था। जिसके बाद कुछ लोगों की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज हुआ।

रामपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की फोटो के साथ छेड़छाड़ करना और उसे वायरल करना रिटायर्ड फौजी को भारी पड़ गया है। मामले को लेकर रिटायर्ड फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शाहबाद क्षेत्र की ढकिया चौकी के ग्राम खंदेली गांव निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ फौजी की सोशल मीडिया आईडी से यह फोटो पोस्ट की गई थी। यह आपत्तिजनक फोटो 14 फरवरी को पोस्ट की गई थी जिसके बाद अब कार्रवाई हुई है। इस घटना में पुलवामा अटैक को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री पर विवादित टिप्पणी की गई थी। 

पोस्ट में रिटायर्ड फौजी द्वारा पुलवामा से संबंधित चार फोटो फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया था। इस फोटो में देश के गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर पर कालिख पोती गई थी। जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखा गया और उन्होंने मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शाहबाद कोतवाली में रिटायर्ड फौजी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 

इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी डॉ. संसार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई थी। जिसके बाद मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 

आईटी एक्ट में दर्ज हुआ केस 
फोटो वायरल होने के बाद रामपुर पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह केस शाहबाद कोतवाली में दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 14 फरवरी को इन फोटोज को पोस्ट किया गया था। जिसके बाद कुछ लोगों की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही एक्शन होगा। 

राजभर बोले- अमित शाह से नहीं हुई मुलाकात और बात, 28 मार्च को अखिलेश के साथ मंच पर रहेंगे मौजूद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी