
संभल: यूपी के संभल में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक रसगुल्ले को लेकर बात इतनी आगे बढ़ गई कि दूल्हा-दुलहन के फेरे ही रुक गए। रसगुल्ले को लेकर हलवाई और बारातियों में जमकर मारपीट हुई और उसके बाद लड़की पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। लड़की और लड़के पक्ष के लोगों में कई घंटे की कोशिश के बाद समझौता हुआ। पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों बारातियों को भी छुड़वाया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह घटना गांव बनियाठेर की हैं। बुधवार की रात में जिले के ही कुढ़ फतेहगढ़ के गांव दियौरा खास से बनियाठेर गांव में बारात आई थी। दूल्हा शिक्षक है। चढ़त हो गई थी। बाराती खाना खा रहे थे। बताते हैं कि इस बीच एक बाराती रसगुल्ले के काउंटर पर पहुंचा। आरोप है कि वह शराब पीए था। स्टॉल पर हलवाई का आदमी रसगुल्ले सर्व कर रहा था। आरोप है कि बाराती ने हलवाई पर मांगने के बाद भी एक रसगुल्ला कम देने का तोहमत लगा दी। इस पर दोनों में विवाद हो गया।
रसगुल्ले से भरा थाल पलटने का आरोप
हलवाई का आरोप है कि शराब पीए हुए बाराती ने रसगुल्ले का भरा हुआ थाल पलट दिया था। इसको लेकर हलवाई के लोगों और दो बारातियों में मारपीट हो गई और उसके बाद भगदड़ मच गई। पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस हलवाई और उसके कारीगर को रात में ही थाने ले गई। इसके बाद शादी की रस्म बीच में रोक दी गई। हंगामे के बाद काफी बराती रात में ही अपने गांव लौट गए। बारातियों पर इंतजाम खराब करने और बेइज्जती करने की बात करते हुए लड़की पक्ष शादी करने से इनकार कर दिया।
रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव
नोएडा में पुलिस और गोकशी बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ये सामान किया बरामद
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।