राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी ने बिना शर्त सपा को दिया समर्थन, अखिलेश यादव ने पेंशन को लेकर किया यह बड़ा वादा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि समाजवादी सरकार आने के बाद पूर्व में चली आ रही समाजवादी पेंशन योजना को बढ़ाकर 18000 रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा। पहले समाजवादी पेंशन योजना के तहत 6000 प्रतिवर्ष दिए जाते थे। 

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार 19 जनवरी 2022 को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भानू प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जनहित संघर्ष पार्टी ने बिना शर्त के समाजवादी पार्टी को समर्थन का ऐलान किया। इसके साथ ही वह गठबंधन में शामिल हुए। इस दौरान कई अन्य लोगों ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इसमें प्रमुख रूप से वीरांगना उदा देवी गौरव मंच के संयोजक मनोज पासवान, रवि दत्त रावत, धर्मवीर पासवान जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा, राम सुमिरन बाराबंकी ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी वहां पर मौजूद रहें। 
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पेंशन को पुनः शुरु किया जाएगा। वृद्ध जरूरतमंद महिलाएं जरूरत मंद परिवार को प्रतिवर्ष 18000/- रुपए पेंशन दी जाएगी। पहले समाजवादी पेंशन योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000/- रुपए मिलते थे। इसी के साथ किसी परिवार के साथ संकट होने पर उन्हें भी समाजवादी पेंशन के साथ जोड़ा जाता था। 

अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने पर बोले अखिलेश 
अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं बधाई और शुभकामनाएं दूंगा। नेता जी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन समझ नहीं आया। रहा सवाल टिकट का तो वह क्षेत्र की जनता तय करेगी। सपा ने जिनको भी जोड़ा है उनका जनाधार है। सपा का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है। बीजेपी के कई लोग अभी भी हमारे संपर्क में हैं। 

Latest Videos

राष्ट्रवाद के सवाल पर बोले अखिलेश- हमारे साथ के कई लोग सीमा पर खड़े
वहीं राष्ट्रवाद के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हुआ हूं। 7 साल मैंने वहां गुजारे हैं। हमारे साथ के कई लोग ऐसे भी हैं जो सीमा पर खड़े हैं। 

बीजेपी पर लगाया झूठे प्रचार का आरोप
अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि सबसे ज्यादा घटिया और झूठा प्रचार भाजपा कर रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सपा का विजय क्लियर है कि फाइटर प्लेन एक्सप्रेस वे पर उतर सके। हम जो मैनिफेस्टो लाएंगे उसमें महिलाओं के लिए खास योजनाएं होंगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली