घाट से भागे शवदाह करने वाले लोग, एक घंटे चिता पर पड़ा रहा शव, यह थी हैरान करने वाली वजह

शवदाह करने वाले लोगों के भागने से पहले ही महिला के शव को चिता पर रख दिया गया था। ऐसे में इनके भागने के बाद काफी देर तक शव चिता पर ही पड़ा रहा। अंत में पुलिस को मौके पर आना पड़ा। लगभग एक घंटे की लंबी इंतजार मृत्यु से संबंधित कागजात चेक कर शवदाह करने वालों को समझाया गया, जिसके बाद वे मान गए। 

वाराणसी (Uttar Pradesh) । मणिकर्णिका घाट पर कुछ जवान सेना की वर्दी में एक महिला के शव को लेकर पहुंचे थे। महिला का शव पूरी तरह से कपड़े से ढका हुआ था। वहीं, परिजन से लेकर अन्य लोग पीपीई किट पहने हुए थे। घाट पर कोरोना वायरस संक्रमित शव होने की अफवाह फैल गई। ऐसे में शवदाह करने वाले लोगों ने महिला का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और मौके से भाग गए। हालांकि एक घंटे बाद पुलिस के समझाने-बुझाने पर मानें और शव का अंतिम संस्कार किया।

यह है पूरा मामला
वाराणसी कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित 39 जीटीसी में हवलदार सचिन थापा की बहन तारा देवी की मौत हो गई थी। चौक थाना के इंचार्ज राकेश सिंह के मुताबिक तारा देवी को खून की उल्टियों की शिकायत थी, जिसे बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां ब्रेन हेमरेज होने की वजह से मौत हो गई। 

Latest Videos

इस तरह पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
शवदाह करने वाले लोगों के भागने से पहले ही महिला के शव को चिता पर रख दिया गया था। ऐसे में इनके भागने के बाद काफी देर तक शव चिता पर ही पड़ा रहा। अंत में पुलिस को मौके पर आना पड़ा। लगभग एक घंटे की लंबी इंतजार मृत्यु से संबंधित कागजात चेक कर शवदाह करने वालों को समझाया गया, जिसके बाद वे मान गए। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui