चेकअप कराने पहुंची प्रेग्नेंट महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल छोड़कर भागे डॉक्टर

Published : May 21, 2020, 10:20 AM IST
चेकअप कराने पहुंची प्रेग्नेंट महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल छोड़कर भागे डॉक्टर

सार

आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम के संचालक ने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची और उस गर्भवती महिला को जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला का इलाज शुरु करवा दिया गया है।

कानपुर (Uttar Pradesh) । प्रेग्नेंट महिला के चेकअप में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया। निजी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर-स्टाफ मौके से प्रेग्नेंट महिला को छोड़कर फरार हो गए। वहीं, जानकारी होने पर सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजकर उसे जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की चेन हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। वहीं, गर्भवती महिला ने बताया कि उसे खुद नहीं मालूम कि वह कब या उसका परिवार किस को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क आया।

यह है पूरा मामला
हॉटस्पॉट घोषित एरिया लाटूश रोड निवासी (37) वर्षीय महिला प्रेग्नेंट है। कई दिनों से बुखार, जुकाम और सांस लेने में उसे तकलीफ थी। परिजनों के कहने पर एक निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने पहुंची। हॉटस्पॉट इलाके में रहने की वजह से कोरोना जांच निजी पैथोलॉजी से कराई गई। रिपोर्ट आते ही डॉक्टर चौक पड़े, क्योंकि उन्हें पता चला कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सभी स्टाफ सहित हॉस्पिटल से निकल गए। 

ऐसे शुरू हुआ इलाज
आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम के संचालक ने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची और उस गर्भवती महिला को जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला का इलाज शुरु करवा दिया गया है, क्योंकि वह गर्भवती है। इस गर्भवती महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट निजी लैब से आई है। इसकी दोबारा टेस्ट रिपोर्ट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से कराई जाएगी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द