चेकअप कराने पहुंची प्रेग्नेंट महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल छोड़कर भागे डॉक्टर

आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम के संचालक ने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची और उस गर्भवती महिला को जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला का इलाज शुरु करवा दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2020 4:50 AM IST

कानपुर (Uttar Pradesh) । प्रेग्नेंट महिला के चेकअप में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया। निजी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर-स्टाफ मौके से प्रेग्नेंट महिला को छोड़कर फरार हो गए। वहीं, जानकारी होने पर सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजकर उसे जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की चेन हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। वहीं, गर्भवती महिला ने बताया कि उसे खुद नहीं मालूम कि वह कब या उसका परिवार किस को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क आया।

यह है पूरा मामला
हॉटस्पॉट घोषित एरिया लाटूश रोड निवासी (37) वर्षीय महिला प्रेग्नेंट है। कई दिनों से बुखार, जुकाम और सांस लेने में उसे तकलीफ थी। परिजनों के कहने पर एक निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने पहुंची। हॉटस्पॉट इलाके में रहने की वजह से कोरोना जांच निजी पैथोलॉजी से कराई गई। रिपोर्ट आते ही डॉक्टर चौक पड़े, क्योंकि उन्हें पता चला कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सभी स्टाफ सहित हॉस्पिटल से निकल गए। 

Latest Videos

ऐसे शुरू हुआ इलाज
आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम के संचालक ने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची और उस गर्भवती महिला को जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला का इलाज शुरु करवा दिया गया है, क्योंकि वह गर्भवती है। इस गर्भवती महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट निजी लैब से आई है। इसकी दोबारा टेस्ट रिपोर्ट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से कराई जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व