भारत के जंगी हथियार में जल्द शामिल होगा ये रोबोट, AK 47 और इंसास जैसी रायफल से होगा लैस

यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रहे 11वें डिफेंस एक्सपो में भारत दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। एक्सपो में पेश किए गए जंगी हथियारों में शामिल है रोबोट सोल्जर। विषम परिस्थितियों में इंसानी नुकसान को शून्य तक लाने में यह रोबोट काफी कारगर साबित होगा।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रहे 11वें डिफेंस एक्सपो में भारत दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। एक्सपो में पेश किए गए जंगी हथियारों में शामिल है रोबोट सोल्जर। विषम परिस्थितियों में इंसानी नुकसान को शून्य तक लाने में यह रोबोट काफी कारगर साबित होगा। डीआरडीओ स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत इस रोबोट को तैयार कर रहा है, जिसका मॉडल डिफेंस एक्सपो में लगाया गया है। इंसानों की शक्ल में ये रोबोट एक सोल्जर की तरह ऑपरेशन में हिस्सा लेंगे। 

आतंकियों को ढूंढ़कर मार गिराएगा ये रोबोट
डिफेंस एक्सपो-2020 में शामिल डीआरडीओ के वैज्ञानिक मृदुकांत पाठक ने बताया, रोबोट सोल्जर एके-47 और इंसास जैसी रायफल से लैस होंगे, जोकि खुद ही छिपे आतंकियों को ढूंढकर उनको करीब से शूट करने में सक्षम होंगे।

Latest Videos

ये देश कई साल से बना रहे हैं रोबोट
इस रोबोट के इस्तेमाल से एनकाउंटर के दौरान जवानों की जान को खतरे में डाले बिना आतंकियों का सफाया हो सकेगा। यूएस, साउथ कोरिया और इजराइल में इस तरह के मिलिट्री रोबोट को कई सालों से बनाया जा रहा है। जल्द ही इस कड़ी में भारत का नाम भी जुड़ जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court