सेवा भारती के अक्षयपात्र के सहारे सेवाकार्य में जुटा RSS, चंपत राय की मौजूदगी में बांटे गए 500 राशन किट

 भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी ओर सोमवार को आरएसएस व श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से अक्षयपात्र द्वारा आज पुनः अयोध्या में राशन किट का वितरण किया गया। 

अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rastriya swayamsevak Sangh) के एक खास अंग के रूप में देखे जाने वाले सेवा भारती की ओर से शुरू हुई अक्षयपात्र राशन वितरण योजना की सराहना हर तरफ हो रही है। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी ओर सोमवार को आरएसएस व श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से अक्षयपात्र द्वारा आज पुनः अयोध्या में राशन किट का वितरण किया गया। 

500 राशन किट का हुआ वितरण, कई पदाधिकारी रहे मौजूद
अयोध्या के वजीरगंज, महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों व अयोध्या के संतों की मौजूदगी में सेवा भारती द्वारा इस राशन किट का वितरण किया गया। विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप, श्री राम वल्लभा कुंज के स्वामी राजकुमार दास, तिवारी मंदिर व वशिष्ठ पीठ के पीठाधीश्वर गिरीश पति त्रिपाठी, सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री दिनेश जी व जीएसटी के पूर्व कमिश्नर इंद्र प्रकाश तिवारी आदि की मौजूदगी में  पांच सौ और राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर चंपत राय ने अक्षय पात्र के प्रमुख स्वामी मधु पंडित दास जी द्वारा देश भर में किए जा रहे सेवा कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में पहले भी कई बार अक्षयपात्र द्वारा राशन किट का वितरण किया गया है।

Latest Videos

अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर किया गया सम्मानित
अक्षयपात्र व सेवा भारती की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या के प्रचारक अनिल जी, सेवा भारती लखनऊ के राजेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अजय सिंघल, पुनीत केसरवानी, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, आभा सिंह व सौरभ सिंह आदि उपस्थित थे।इसके साथ ही कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेम चंद्र पांडे की ओर से किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस