RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आरएसएस की पत्रिका पंचजन्य और ऑर्गेनाइजर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यूपी में पहली बार सड़कों पर ईद की नमाज नहीं हुई और मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज भी कम हो गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरएसएस से जुड़ी पत्रिकाओं ऑर्गनाइजर और पांचजन्य के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी रखने के उल्लेख के साथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात की। इसी दौरान उन्होंने लाउस्पीकर, नमाज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यूपी में पहली बार सड़कों पर ईद की नमाज नहीं हुई और मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज भी कम हो गई है। 

राज्य में पहली बार नहीं हुआ कोई दंगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों धार्मिक त्योहारों के बीच कुछ अन्य राज्यों में हुई सांप्रदायिक झड़पों के संदर्भ में कानून और व्यवस्था पर भी बात की। आरएसएस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कई राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद दंगे हुए। यूपी में चुनाव के दौरान या बाद में कोई दंगा नहीं हुआ। सरकार बनने के बाद रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। हनुमान जयंती समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। ये वही यूपी है जहां छोटी-छोटी बातों से दंगे होते थे।

Latest Videos

स्कूलों और अस्पतालों में किए जा रहे दान
सीएम योगी कहते है कि सड़कों पर ईद की नमाज नहीं हुई। अब आपने सुना होगा कि या तो मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज़ कम हो गई है या लाउडस्पीकर पूरी तरह से हटा दिया गया है। अब इन लाउडस्पीकरों को स्कूलों और अस्पतालों को दान किया जा रहा है ताकि इनका उपयोग किया जा सके। राज्य सरकार के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में करीब एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाए जा चुके हैं या उनकी आवाज कम कर दी गई है।

गायों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए 
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने राज्य में आवारा मवेशियों के मुद्दे पर भी बात की और अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। आगे कहते है कि आपको याद होगा कि जब हमारी सरकार राज्य में सत्ता में आई थी, तब ही सभी अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया था। लेकिन इसका एक दुष्परिणाम हमें भुगतना पड़ा- सड़कों और खेतों में घूमते आवारा मवेशियों का। इससे पहले उन्हें अवैध बूचड़खानों में तस्करी कर लाया जाता था। इस चुनौती का सामना करने के लिए हमने आवारा पशुओं के लिए 5,600 से अधिक आश्रयों की स्थापना की। हम एक नया मॉडल भी स्थापित कर रहे हैं जहां हम गाय के गोबर से सीएनजी बनाएंगे। यह लोगों से 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा। गायों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

यूपी देश की अर्थव्यवस्थाओं में छठे स्थान पर पहुंचा
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के बारे में भी बात की कि कैसे अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है और कैसे काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का कायाकल्प किया गया है। आगे कहते है कि केंद्र में भी भाजपा के नेतृत्व में यूपी की डबल इंजन सरकार के तहत देश में नंबर 2 अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। 70 सालों के बाद यूपी देश की अर्थव्यवस्थाओं में छठे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले पांच सालों में आय को दोगुना कर दिया गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। और ईज ऑफ लिविंग में 44 योजनाओं में यूपी नंबर वन है। 

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

रिटायर्ड रेलवे अधिकारी मर्डर मामले में जांच में जुटी पुलिस, लगातार दबिश जारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार