गोवंश के अवशेष देख भड़के लोग-हंगामा, SP ने पूरी चौकी को किया सस्पेंड

यूपी के बागपत में बुधवार को गोकशी को लेकर बीजेपी विधायक और हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2019 12:52 PM IST

बागपत (Uttar Pradesh). यूपी के बागपत में बुधवार को गोकशी को लेकर बीजेपी विधायक और हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया है। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बड़ौत कोतवाली इलाके के भोला चौकी के पास लुहारी गांव के बाहर बुधवार को करीब 9-10 गायों को काटकर फेंक दिया गया था। अवशेष देखे तो लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद बीजेपी के बड़ौत विधायक केपी मलिक और हिन्दू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख डीएम शकुंतला गौतम और एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र मौके पर पहुंचे। 

तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात
डीएम और एसपी बागपत के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल अवशेषों को घटना स्थल से हटाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने 48 घंटे में घटना का खुलासा करने का दावा किया है। एसपी ने बताया कि, प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आने पर चौकी प्रभारी बलराम सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह बागपत पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। लोगों में गुस्सा और तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow
जम्मू रीजन से आतंकियों के सफाये का मास्टर प्लान! Amit Shah की मौजूदगी में होगी अहम बैठक । Ajit Doval
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा