गोवंश के अवशेष देख भड़के लोग-हंगामा, SP ने पूरी चौकी को किया सस्पेंड

यूपी के बागपत में बुधवार को गोकशी को लेकर बीजेपी विधायक और हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया है।

बागपत (Uttar Pradesh). यूपी के बागपत में बुधवार को गोकशी को लेकर बीजेपी विधायक और हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया है। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बड़ौत कोतवाली इलाके के भोला चौकी के पास लुहारी गांव के बाहर बुधवार को करीब 9-10 गायों को काटकर फेंक दिया गया था। अवशेष देखे तो लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद बीजेपी के बड़ौत विधायक केपी मलिक और हिन्दू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख डीएम शकुंतला गौतम और एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र मौके पर पहुंचे। 

Latest Videos

तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात
डीएम और एसपी बागपत के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल अवशेषों को घटना स्थल से हटाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने 48 घंटे में घटना का खुलासा करने का दावा किया है। एसपी ने बताया कि, प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आने पर चौकी प्रभारी बलराम सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह बागपत पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। लोगों में गुस्सा और तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा