गोवंश के अवशेष देख भड़के लोग-हंगामा, SP ने पूरी चौकी को किया सस्पेंड

यूपी के बागपत में बुधवार को गोकशी को लेकर बीजेपी विधायक और हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया है।

बागपत (Uttar Pradesh). यूपी के बागपत में बुधवार को गोकशी को लेकर बीजेपी विधायक और हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया है। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बड़ौत कोतवाली इलाके के भोला चौकी के पास लुहारी गांव के बाहर बुधवार को करीब 9-10 गायों को काटकर फेंक दिया गया था। अवशेष देखे तो लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद बीजेपी के बड़ौत विधायक केपी मलिक और हिन्दू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख डीएम शकुंतला गौतम और एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र मौके पर पहुंचे। 

Latest Videos

तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात
डीएम और एसपी बागपत के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल अवशेषों को घटना स्थल से हटाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने 48 घंटे में घटना का खुलासा करने का दावा किया है। एसपी ने बताया कि, प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आने पर चौकी प्रभारी बलराम सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह बागपत पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। लोगों में गुस्सा और तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal