
सहारनपुर: सहारनपुर के थाना कुतबुशेर पुलिस ने शुक्रवार को अंतर्राजीय स्मैक तस्कर गैंग का भड़ाफोड़ किया है। गैंग को लेकर पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुतुबशेर थाना छेत्र में एक महिला गैंग लगातार स्मैक की तस्करी कर रहा है, जिसके तार उत्तराखंड राज्य के देहरादून और हरिद्वार तक जुड़े हैं। यह गैंग आसपास के स्कूल और कॉलेजो में भी युवाओ को स्मैक सप्लाई करते थे।
यह है पूरा मामला
इस मामले में पुलिस के मुताबिक भूरी और बबली पिछले कई सालों से नशे के कारोबार में लिप्त हैं। भूरी का पति भी नशे का कारोबार करता है। बता दें कि भूरी पर नशे के पदार्थ सप्लाई करने को लेकर पहले भी कई मामले दर्ज है। भूरी ने गरीब महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उनको भी अपने घैंगमें शामिल कर लिया है और उनसे भी घर घर स्मैक की डिलीवरी करवाती है।
पुलिस ने बताया वाकया
पुलिस के मुताबिक भूरी और बबली पिछले कई सालों से नशे के कारोबार में लिप्त हैं। भूरी के अलावा उसका पति भी नशे का कारोबार करता है। पैसों के लालच में ये महिलाएं भूरी के साथ मिल गई. महिलाएं घर-घर जाकर स्मैक की डिलीवरी कर रही थी। इस गैंग को पकड़ने के बाद इसमे कुल 8 महिलाएं थी और गैंग की लीडर उजमा उर्फ भूरी है। इनके पास से पुलिस ने लगभग 23 लाख कीमत की कुल 140 ग्राम स्मैक व 12490 रुपये बरामद किया है।
देहरादून और हरिद्वार तक फैला था नेटवर्क
इस पूरा मामलेक को लेकर पुलिस ने बताया कि 'ये लोग अपने ठिकाने से स्मैक लेकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अपने घरों व उसके आसपास फुटकर में स्मैक बेचते थे। सोनिया व भूरी बड़ी मात्रा में माल लेकर देहरादून व हरिद्वार में सप्लाई करती थी। इस सम्बन्ध मे एक युवती द्वारा सोनिया पर 15 मार्च 2022 को आरोप भी लगाया था। युवती द्वारा सोनिया पर पति वसीम से मिलकर देहरादून मे ड्रग न सप्लाई करने पर उसके साथ रेप करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में थाना कुतुबशेर में मुकदमा भी पंजीकृत है।' हालांकि पीड़िता बाद में 164 सीआरपीसी के बयानों में आरोपों से मुकर गई थी। इस गैंग को लीड करने वाली भूरी मौजूदा समय में पुलिस की गिरफ्त में है।
बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।