बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल समेत उनके परिवार की फिर बढ़ी मुश्किलें, इस संगीन मामले में दर्ज हुआ केस

Published : Jun 23, 2022, 05:14 PM IST
बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल समेत उनके परिवार की फिर बढ़ी मुश्किलें, इस संगीन मामले में दर्ज हुआ केस

सार

बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।  अब पुलिस ने हाजी इकबार के साथ उनके भाई और बेटे के ऊपर भी केस दर्ज कर लिया है।

सहारनपुर : बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सहारनपुर पुलिस ने अब हाजी इकबाल, उसके छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमुद अली पर एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। इतनी ही नहीं इकबाल के बेटे पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
इस मामले को लेकर सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक शिकायत मिली थी। जिसमे शिकायत करने वाली नाबालिग युवती ने हाजी इकबाल ओर उसके छोटे भाई महमूद अली पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। साथ ही युवती ने हाजी इकबाल के चारो बेटों पर भी छेड़खानी का आरोप लगाया था। एसएसपी आकाश तोमर ने इस मामले की जांच की गई, जिसके बाद अब हाजी इकबाल उनके भाई महमुद अली और बेटों पर ये नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस पूरे मसले पर एसएसपी ने क्या कहा 
इस बाबत एसएसपी का कहना है कि 'पूर्व के मामलों में जांच कर रही टीम ने हाजी इकबाल के तीन बेटों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं हाजी इकबाल की करबी 130 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया गया है। बता दें कि अबी तक हाजी इकबाल फरार चल रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने बताया है कि वो उसको बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

इससे पहले भी कई मामलों में फरार चल रहे हाजी इकबाल और उनके परिवार के लोग
बता दें कि इससे पहले भी अवैध निर्णाम को लेकर और खनन समेत जान से मारने की धमकी देने पर हाजी इकबाल फरार चल रहा है। लेकिन इस मामले के बाद से पुलिस भी एक्टिव हो गई है और उसने इकबाल के कई ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। साथ ही संपत्ति भी कुर्क की जा रही है।

जौनपुर: दूध गर्म करने पहुंची महिला और बच्चे गैस रिसाव में झुलसे, जिंदगी मौत के बीच लड़ रहे पिता और मासूम

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लाखों की आय करोड़ों में पहुंची, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…
ये हे बनारस की खास मिठाई: साल में 3 माह मिलती, कहते इसे हेल्थ का एटमबम