बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल समेत उनके परिवार की फिर बढ़ी मुश्किलें, इस संगीन मामले में दर्ज हुआ केस

बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।  अब पुलिस ने हाजी इकबार के साथ उनके भाई और बेटे के ऊपर भी केस दर्ज कर लिया है।

सहारनपुर : बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सहारनपुर पुलिस ने अब हाजी इकबाल, उसके छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमुद अली पर एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। इतनी ही नहीं इकबाल के बेटे पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
इस मामले को लेकर सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक शिकायत मिली थी। जिसमे शिकायत करने वाली नाबालिग युवती ने हाजी इकबाल ओर उसके छोटे भाई महमूद अली पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। साथ ही युवती ने हाजी इकबाल के चारो बेटों पर भी छेड़खानी का आरोप लगाया था। एसएसपी आकाश तोमर ने इस मामले की जांच की गई, जिसके बाद अब हाजी इकबाल उनके भाई महमुद अली और बेटों पर ये नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

Latest Videos

इस पूरे मसले पर एसएसपी ने क्या कहा 
इस बाबत एसएसपी का कहना है कि 'पूर्व के मामलों में जांच कर रही टीम ने हाजी इकबाल के तीन बेटों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं हाजी इकबाल की करबी 130 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया गया है। बता दें कि अबी तक हाजी इकबाल फरार चल रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने बताया है कि वो उसको बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

इससे पहले भी कई मामलों में फरार चल रहे हाजी इकबाल और उनके परिवार के लोग
बता दें कि इससे पहले भी अवैध निर्णाम को लेकर और खनन समेत जान से मारने की धमकी देने पर हाजी इकबाल फरार चल रहा है। लेकिन इस मामले के बाद से पुलिस भी एक्टिव हो गई है और उसने इकबाल के कई ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। साथ ही संपत्ति भी कुर्क की जा रही है।

जौनपुर: दूध गर्म करने पहुंची महिला और बच्चे गैस रिसाव में झुलसे, जिंदगी मौत के बीच लड़ रहे पिता और मासूम

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लाखों की आय करोड़ों में पहुंची, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह