पूर्व MLC हाजी इकबाल का चौथा बेटा वाजिद हुआ गिरफ्तार, खनन माफिया के मुंशी ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी का मुकदमा

Published : Oct 26, 2022, 04:36 PM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 04:48 PM IST
पूर्व MLC हाजी इकबाल का चौथा बेटा वाजिद हुआ गिरफ्तार, खनन माफिया के मुंशी ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी का मुकदमा

सार

यूपी की सहारनपुर पुलिस ने खनन माफिया व पूर्व MLC हाजी इकबाल के सबसे बड़े बेटे वाजिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा है, वह दुबई भागने की फिराक में था।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में मिर्जापुर थाना पुलिस ने खनन माफिया व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बड़े बेटे वाजिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छह महीने में हाजी इकबाल के तीन बेटे, भाई महमूद अली, नौकर और रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चौथे बेटे वाजिद को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वाजिद दुबई भागने की फिराक में था। पुलिस पिछले छह महीने से उसकी तलाश कर रही थी। 

हाजी के मुंशी ने दो महीने दर्ज कराया था मुकदमा
मिर्जापुर निवासी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का बड़ा बेटा वाजिद धोखाधड़ी, डकैती, धमकी देकर जमीन पर कब्जा करने, एससी एसटी एक्ट के मामलों में वांछित चल रहा था। वहीं दूसरी ओर हाजी इकबाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है जबकि हाजी इकबाल पर 50 हजार इनाम भी घोषित कर रखा है। पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है। वाजिद के खिलाफ थाना मिर्जापुर में हाजी के मुंशी ने दो महीने पहले मुकदमा दर्ज कराया था। मुंशी ने रविंद्र की ओर से धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने और बंधक बनाने की रिपार्ट के बाद पिता-पुत्र वांछित चल रहे थे। उसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के जज मयंक प्रकाश ने पूर्व MLC हाजी इकबाल और उसके बड़े बेटे वाजिद के गैर जमानती वारंट जारी किया था।

50 हजार के इनामी इकबाल की है तलाश 
वाजिद दुबई भागना चाहता था, इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे दिल्ली के एयरपोर्ट से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं और इसके बाद उसको जेल भेजा जाएगा। पुलिस इससे पहले हाजी इकबाल के तीन बेटों जावेद, अफजाल और अलीशान के अलावा उसके छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। फिलहाल अब पुलिस को 50 हजार के इनामी हाजी इकबाल की तलाश है। हाजी इकबाल और उसके भाई महमूद अली पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है।

लखनऊ-वाराणसी समेत 14 स्टेशनों पर अब 50 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, जानें क्यों रेलवे ने उठाया ऐसा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द