पूर्व MLC हाजी इकबाल का चौथा बेटा वाजिद हुआ गिरफ्तार, खनन माफिया के मुंशी ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी का मुकदमा

यूपी की सहारनपुर पुलिस ने खनन माफिया व पूर्व MLC हाजी इकबाल के सबसे बड़े बेटे वाजिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा है, वह दुबई भागने की फिराक में था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2022 11:06 AM IST / Updated: Oct 26 2022, 04:48 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में मिर्जापुर थाना पुलिस ने खनन माफिया व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बड़े बेटे वाजिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छह महीने में हाजी इकबाल के तीन बेटे, भाई महमूद अली, नौकर और रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चौथे बेटे वाजिद को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वाजिद दुबई भागने की फिराक में था। पुलिस पिछले छह महीने से उसकी तलाश कर रही थी। 

हाजी के मुंशी ने दो महीने दर्ज कराया था मुकदमा
मिर्जापुर निवासी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का बड़ा बेटा वाजिद धोखाधड़ी, डकैती, धमकी देकर जमीन पर कब्जा करने, एससी एसटी एक्ट के मामलों में वांछित चल रहा था। वहीं दूसरी ओर हाजी इकबाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है जबकि हाजी इकबाल पर 50 हजार इनाम भी घोषित कर रखा है। पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है। वाजिद के खिलाफ थाना मिर्जापुर में हाजी के मुंशी ने दो महीने पहले मुकदमा दर्ज कराया था। मुंशी ने रविंद्र की ओर से धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने और बंधक बनाने की रिपार्ट के बाद पिता-पुत्र वांछित चल रहे थे। उसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के जज मयंक प्रकाश ने पूर्व MLC हाजी इकबाल और उसके बड़े बेटे वाजिद के गैर जमानती वारंट जारी किया था।

Latest Videos

50 हजार के इनामी इकबाल की है तलाश 
वाजिद दुबई भागना चाहता था, इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे दिल्ली के एयरपोर्ट से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं और इसके बाद उसको जेल भेजा जाएगा। पुलिस इससे पहले हाजी इकबाल के तीन बेटों जावेद, अफजाल और अलीशान के अलावा उसके छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। फिलहाल अब पुलिस को 50 हजार के इनामी हाजी इकबाल की तलाश है। हाजी इकबाल और उसके भाई महमूद अली पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है।

लखनऊ-वाराणसी समेत 14 स्टेशनों पर अब 50 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, जानें क्यों रेलवे ने उठाया ऐसा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev