सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल का बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे, गैंगस्टर एक्ट में था वांछित

पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बेहट कोतवाली में रखा गया है। अलीशान काफी समय से वांछित चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार लगी हुई थी।

Gaurav Shukla | Published : May 13, 2022 8:48 AM IST

सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटे अलीशान को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी दिल्ली के लाजपत नगर से की गई है। फिलहाल वह बेहट कोतवाली में है। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। 

देर रात पुलिस ने की गिरफ्तारी 
बताया गया यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है। हालांकि हाजी इकबाल, उनके बेटे जावेद, वाजिद और अफजाल फरार हैं। हाजी इकवाल व उनके बेटों जावेद, वाजिद अलीशान, अफजल व सहयोगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव लइन, नौकर नसीम के खिलाफ मिर्जापुर थाने में कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई। वहीं इस मामले में ही राव लाइक और नसीम की गिरफ्तारी की गई है। एसपी देहात सूरज राय की ओर से बताया गया कि बेहट पुलिस और सर्विलांस टीम की ओर से अलीशान को गिरफ्तार किया गया है। उसे लाजपत नगर से तकरीबन रात दो बजे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी बरामद किया गया है। 

पूर्व पार्टनर ने दर्ज करवाया मुकदमा 
आपको बता दें कि खनन माफिया और पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल व उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली समेत चार लोगों के खिलाफ मिर्जापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। यह रिपोर्ट जालसाजी और धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज की गई। रिपोर्ट को उनके पूर्व पार्टनर अमित जैन उर्फ दादू ने दर्ज करवाया है। मामले को लेकर महावीर कॉलोनी के रहने वाले अमित जैन ने एसएसपी को पत्र भेज आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक अकाउंट को चलाया। इसी के साथ खनन विभाग से एमएम 11 प्रपत्र जारी करवाए। इकबाल ने उन्हें आतंकित किया और बिना समहति के ही लाखों रुपए की जमीन भी खरीदी। फिर कई कंपनी और ट्रस्ट में अपना पैसा लगाया। 

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से किया इनकार, कहा- तुरंत नहीं दे सकते कोई आदेश

होमगार्ड की सेवा लेने वाले विभागों को देना होगा एडवांस, जानिए क्या है एक जुलाई से लागू हो रही नई व्यवस्था

Share this article
click me!