सहारनपुर की बेटी ने मनवाया अपना लोहा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Published : Feb 01, 2020, 11:19 PM IST
सहारनपुर की बेटी ने मनवाया अपना लोहा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

सार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली और अपनी गायकी से लाखो लोगों का दिल जीतने वाली आस्था शर्मा ने ‘‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’’ में अपना नाम दर्ज कराया है।

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली और अपनी गायकी से लाखो लोगों का दिल जीतने वाली आस्था शर्मा ने ‘‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’’ में अपना नाम दर्ज कराया है।

कार्यक्रम में 1 हजार से अधिक कलाकारों ने दी थी प्रस्तुती 

सहारनपुर स्थित आवास विकास कालोनी में रहने वाले अधिवक्ता कमल शर्मा की बेटी आस्था शर्मा ने मुम्बई में आयोजित आजाद हिन्द फौज के शहीदों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी थी जिसकी वजह से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। फिल्म निर्माता कबीर खान ने अपने वेब सीरिज ‘‘दि फारंगॉटन आर्मी’’ से आजाद हिन्द फौज के शहीदों के लिये एक संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमे दुनियाभर से 1046 गायकों और संगीतकारो ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा। इसमें सहारनपुर की आस्था शर्मा ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बचपन से है गाने का शौक

सहारनपुर के कलाप्रेमी राकेश शर्मा ने  बताया कि ‘‘बचपन से ही आस्था को गायकी का शौक रहा है। यहां के अनेक कार्यक्रमो में बचपन से ही आस्था गीतों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं। यहां की पाइनवुड स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद आस्था मुम्बई चली गई और वहीं से विधि में स्नातक किया एवं अब मुम्बई विश्वविद्यालय से विधि में ही परास्नातक कर रही हैं।’’

गौरतलब है कि आस्था ने स्टार प्लस के एक कार्यक्रम मे विजेता बनकर एक लाख रुपये की इनामी राशी जीती। वहीं हास्य धारावाहिक कपिल शर्मा शो में भी वह तीन बार आ चुकी हैं। सहारनपुर के कलाप्रेमियो ने आस्था को इस उपलब्धि के लिये बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

( यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया )


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर
नोटिस दिखाया, मोबाइल छीने और ले गए लाखों, फर्जी CBI बनकर घर में घुसे बदमाश