यूपी के सहारनपुर में व्यापारी के बेटे को उदयपुर जैसी मौत की धमकी दी गई है। धमकीभरा पत्र मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सहारनपुर: राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बीच सहारनपुर में व्यापारी के बेटे की हत्या की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दहशत फैल गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद व्यापारी ने कोतवाली रामपुर मनिहारन पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद व्यापारी का परिवार दहशत में है।
धमकीभरा पत्र मिलने के बाद उड़े परिजनों के होश
आपको बता दें कि सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारन महाजनान निवासी राजीव माहेश्वरी किराना के व्यापारी है। जबकि उनका बेटा कन्हैया लाल उर्फ आयुष माहेश्वरी कपड़ा के कारोबारी हैं। व्यापारी के ओर से बताया गया कि उनके घर के मुख्य द्वार के बाहर धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र को उनकी पत्नी अनिता माहेश्वरी के द्वारा देखा गया और परिजनों को जानकारी दी गई। महिला ने जब पत्र खोलकर देखा तो उसमें लिखा था कि अब कन्या लाल माहेश्वरी तेरी हत्या की बारी है। उदयपुर की घटना की तरह ही। इसे पढ़ने के बाद उनके होश उड़ गए और उन्होंने परिजनों को इस बारे में सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज की भी जांच जारी
मामले की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर भारी संख्या में कारोबारी भी एकत्र हो गए। इस बीच व्यापारियों ने एकजुट होकर मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस से शिकायत करने के साथ ही व्यापारी के परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। धमकी भरा पत्र मिलने को लेकर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों को चिन्हिंत किया जा रहा है। इस बीच व्यापारी के घर की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।