सहारनपुर: व्यापारी के बेटे को दी गई उदयपुर जैसी मौत की धमकी, पत्र पढ़कर उड़े परिजनों के होश 

यूपी के सहारनपुर में व्यापारी के बेटे को उदयपुर जैसी मौत की धमकी दी गई है। धमकीभरा पत्र मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

सहारनपुर: राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बीच सहारनपुर में व्यापारी के बेटे की हत्या की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दहशत फैल गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद व्यापारी ने कोतवाली रामपुर मनिहारन पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद व्यापारी का परिवार दहशत में है। 

धमकीभरा पत्र मिलने के बाद उड़े परिजनों के होश 
आपको बता दें कि सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारन महाजनान निवासी राजीव माहेश्वरी किराना के व्यापारी है। जबकि उनका बेटा कन्हैया लाल उर्फ आयुष माहेश्वरी कपड़ा के कारोबारी हैं। व्यापारी के ओर से बताया गया कि उनके घर के मुख्य द्वार के बाहर धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र को उनकी पत्नी अनिता माहेश्वरी के द्वारा देखा गया और परिजनों को जानकारी दी गई। महिला ने जब पत्र खोलकर देखा तो उसमें लिखा था कि अब कन्या लाल माहेश्वरी तेरी हत्या की बारी है। उदयपुर की घटना की तरह ही। इसे पढ़ने के बाद उनके होश उड़ गए और उन्होंने परिजनों को इस बारे में सूचना दी। 

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज की भी जांच जारी
मामले की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर भारी संख्या में कारोबारी भी एकत्र हो गए। इस बीच व्यापारियों ने एकजुट होकर मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस से शिकायत करने के साथ ही व्यापारी के परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। धमकी भरा पत्र मिलने को लेकर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों को चिन्हिंत किया जा रहा है। इस बीच व्यापारी के घर की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है। 

4 केंद्रीय मंत्रियों के हवाले 14 सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी, रायबरेली और मैनपुरी पर है भाजपा की नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News