एक बार फिर खाकी शर्मसार! यूपी पुलिस के सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने का निकाला नया तरीका

Published : Aug 03, 2022, 08:41 AM IST
एक बार फिर खाकी शर्मसार! यूपी पुलिस के सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने का निकाला नया तरीका

सार

यूपी के जिले सहारनपुर में एक सिपाही ने बीएससी की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। इतना ही नहीं आरोपी सिपाही ने युवती को ब्लैकमेल करने का नया तरीका भी निकाल रखा था। दरअसल वह फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से खाकी को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। राज्य के अमरोहा जिले में बछराऊ थाने के एक सिपाही द्वारा सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सिपाही छात्रा के साथ दुष्कर्म ही नहीं बल्कि उसको ब्लैकमेल करने का भी नया तरीका निकाल रखा था, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही को मंगलवार को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया है। 

सिपाही युवती को इन तरीकों से करता ब्लैकमेल
आरोपी के खिलाफ पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में पिता ने आरोप लगाया है कि नूरपुर निवासी संदीप उनकी बेटी का फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि संदीप बीएससी में पढ़ने वाली छात्रा का फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। इसी तरह से उसने बीती 29 जुलाई को यही डर दिखाकर छात्रा को फोन कर प्रैक्टिकल की झूठी सूचना देकर उसे सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर बुला लिया।

युवती ने घर जाकर अपने परिजनों को बताई पूरी बात
हाईवे पर बुलाने के बाद युवती को जबरन एक होटल में ले जाकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। राजेश कुमार ने आगे बताया कि छात्रा ने घर जाकर सारी बात परिजनों को बताई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर देवबंद थाने की पुलिस ने अमरोहा के बछराउ थाने के सिपाही संदीप के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। आरोपी सिपाही के खिलाफ विधिक प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया। 

सीतापुर: छात्रा से छेड़छाड़ के बाद जमकर हंगामा, थाने से वापस जा रहे करणी सेना के सदस्यों पर हुआ हमला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी