
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि जिले के सदर बाजार इलाके में एक बदमाश दुधमुहे बच्चे को उसकी मां की गोद से छीनकर फरार हो गया। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सरेआम हुई इस वारदात के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि सहारनपुर जिले में बच्चा चोरी का गिरोह सक्रिय है। साथ ही यह गिरोह बिना किसी खौफ के बच्चा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
महिला की गोद से बच्चा लेकर फरार हुआ आरोपी
बच्चे की मां ने महिला थाने पर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि बच्चा चोरी की यह घटना शुक्रवार देर रात 12 बजे के आसपास की है। मिशन कंपाउंड के कैंप की कॉलोनी में एक घर के बाहर हिना नामक महिला बैठी हुई थी। इस दौरान वह अपने 7 महीने के बेटे शिवा को दूध पिला रही थी। तभी एक युवक उस ओर टलहला हुआ आया और महिला के पास पहुंच कर उससे बातचीत करने लगा। इसके बाद बदमाश ने महिला को एक 10 का नोट भी दिया। बदमाश ने पूछा कि महिला की गोद में क्या ले रखा है तो महिला बोली कि मेरा बेटा है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद महिला बच्चे से पकड़ा हटाकर उसे बदमाश को दिखाती है। जैसे ही महिला हिना बच्चे से कपड़ा हटाती है वैसे ही बदमाश बच्चे को महिला से छीनकर फरार हो जाता है। इसके बाद महिला उस बदमाश के पीछे-पीछे भागती है लेकिन उसे पकड़ने में नाकाम रहती है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी को तलाशना शुरू कर दिया है। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कबाड़ बीनकर और भीख मांगकर अपना गुजारा करती है। महिला ने बताया कि जिस दौरान बदमाश उसके बच्चे को लेकर भागा था, उस समय भी वह भीख मांगने के लिए बैठी थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।