काशी धर्म परिषद के संत आज करेंगे बैठक, जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी को लेकर प्रस्ताव होगा पारित

यूपी की विश्वनाथ नगरी में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद काशी धर्म परिषद के संत आज यानी 11 जून को बैठक करेंगे। इस बैठक में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी को लेकर प्रस्ताव पारित होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2022 3:20 AM IST / Updated: Jun 11 2022, 11:16 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में हुई हिंसा के बाद बीते शुक्रवार को हुईं हिंसा के बाद संतों ने फैसला लिया है। काशी धर्म परिषद के संतों की आज यानी 11 जून को बैठक होगी। इस बैठक में देश में बढ़ती हिंसा के खिलाफ को लेकर चर्चा की जाएगी। काशी धर्म परिषद के संतों की बैठक सुबह 10 बजे, सुदामा कुटी, हरतीरथ, विश्वेश्वरगंज वाराणसी में आयोजित की गई है। इस बैठक में जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी एवं देश में बढ़ते उपद्रता को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।

बैठक में हिंदू धर्म के बड़े संत होंगे शामिल
इस बैठक में हिन्दू धर्म के बड़े संत और धर्माचार्य हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एवं पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज करेंगे। बैठक में जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी एवं देश में बढ़ती उपद्रता को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। शुक्रवार को प्रशासनिक दृष्टि से सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बावजूद राज्य के आधा दर्जन जिलों में हुईं हिंसा के बाद से सीएम योगी ने भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद से अब तक 136 अपराधी गिरफ्तार हो चुके है।

Latest Videos

बेवजह सड़कों पर न निकलने की अपील
बता दें कि शुक्रवार को हुईं हिंसा के बाद मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य के अलग-अलग जिलों में अराजक तत्वों ने अशांति पैदा करने की कोशिश की है। इतना ही उन्होंने जनता से संयम बनाए  रखने की भी अपील की है। एसीएस होम ने युवाओं से बेवजह सड़कों पर न निकलने की भी अपील की है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन, मजिस्ट्रेट और सीओ के अलावा गश्त के लिए भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया।

जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव को लेकर सीएम योगी की सख्ती, अब तक 136 उपद्रवी हुए गिरफ्तार

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

सहारनपुर से आईं बवाल की तस्वीरें, पथराव के बावजूद अधिकारी बोले- ऑल इज वेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना