प्रियंका के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे BJP सांसद साक्षी महाराज, बोले-बदनाम हो चुका है उन्नाव का नाम

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद से विक्टिम के परिवार से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद उन्नाव से बीजेपी सांसद सक्षी महाराज पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें विक्टिम के घर जाने से रोका। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 11:49 AM IST / Updated: Dec 07 2019, 05:33 PM IST

उन्नाव (Uttar Pradesh). उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद से विक्टिम के परिवार से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद उन्नाव से बीजेपी सांसद सक्षी महाराज पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें विक्टिम के घर जाने से रोका। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। साक्षी महाराज के अलावा यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कमल रानी वरुण भी पीड़िता के घर पहुंची थीं, जिनका विरोध किया गया। बता दें, शुक्रवार रात करीब 11.40 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया। बीते गुरुवार यानी 5 दिसंबर को उसे जलाया गया था, जिसमें उसका 90% शरीर झुलस गया था। मरते दम तक पीड़िता आरोपियों को सजा दिलाने की बात कहती रही थी। 

साक्षी महाराज ने कहा, बदनाम हो चुका है उन्नाव का नाम
साक्षी महाराज ने कहा, मैं और मेरी पार्टी पीड़िता के परिजनों के साथ है। मैंने संसद में भी इस मुद्दे को उठाया। कोई भी आरोपी सजा से नहीं बचेगा। उन्नाव का नाम बदनाम हो चुका है। बता दें, इससे पहले साक्षी महाराज ने प्रियंका पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा था, प्रियंका गांधी पहले राजनीति करके पीड़िता परिवार से मिलने चलीं गईं, मैं भी जाउंगा।

Latest Videos

योगी के मंत्री बोले कोई भी आरोपी नहीं बचेगा
वहीं, योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, अगर पीड़ित परिवार जांच चाहता है, तो हम ऐसा ही करेंगे। पीड़िता की ओर से जिन-जिन लोगों के नाम लिए गए हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। कोई भी आरोपी नहीं बचेगा।

सीएम योगी ने कहा, नहीं छोड़ेंगे कोई कसर
बता दें, मामले में सीएम योगी पहले ही कह चुके हैं कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev