
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई इस लिस्ट में 24 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। जारी की गई इस लिस्ट में प्रतापगढ़, इलाहाबाद, गोण्डा, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर से प्रत्याशियों का ऐलान किया।
पार्टी ने विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आर के वर्मा, फाफामऊ से अंसार अहमद, मेहनौन नन्दिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चन्द्र गौतम,गौरा संजय से कुमार, हर्रैया से त्रियंबक पाठक, मेंहदावल जयराम पाण्डेय, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, नौतनवा से कौशल सिंह, सिसंवा से सुशील टेबरीवाल,पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार, गोरखपुर शहर से शभावती शुक्ला, पडरौन से विक्रमा यादव, रूद्रपुर से प्रदीप यादव, सगड़ी से एच. एन. पटेल, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, मोहम्मदाबाद गोहना से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय, मड़ियाहूं से सुषमा पटेल, वाराणसी दक्षित से किशन दीक्षित, सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल, छानवे से क्रीति कौल को टिकट दिया गया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
सपा अध्यक्ष ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'दिव्यांग पर दबाव डालकर भाजपा के पक्ष में करवाया वोट'
बिजनौर की जनता से बोले पीएम मोदी- 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।