यूपी चुनाव से पहले बढ़ रहा सपा का कारवां, BSP पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा पार्टी में हुए शामिल

Published : Feb 01, 2022, 06:31 PM IST
यूपी चुनाव से पहले बढ़ रहा सपा का कारवां, BSP पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा पार्टी में हुए शामिल

सार

यूपी चुनाव से पहले सपा का कारवां हर रोज बढ़ता जा रहा है। अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व बसपा विधायक उमाशंकर कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के कुछ दिन शेष रह गए है लेकिन नेताओं का अभी भी पार्टी में अदला-बदली जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी में बसपा के पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा शामिल हुए है। यूपी चुनाव से पहले सपा का कारवां हर रोज बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बसपा विधायक उमाशंकर कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में लिखा कि, 'सपा का बढ़ता कारवां ! समाजवादी विचारधारा में आस्था जताते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की उपस्थिति में सपा में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए पूर्व बीएसपी विधायक श्री उमाशंकर कुशवाहा जी। आपका स्वागत एवं अभिनंदन।'

यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा जिसके लिए सभी दल पूरा जोर लगाए हुए हैं। साथ ही यूपी चुनाव सात चरणों में होना है। जिसका रिजल्ट 10 मार्च को आएगा। यूपी विधानसभा के फैसले का सबको बेसब्री से इंतजार होगा क्योंकि इस बार जनता पूर्व मुख्यमंत्री या वर्तमान मुख्यमंत्री में किसको चुनकर यूपी की सत्ता सौंपती हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र