हमसे भी काली होगी उनकी रातें, समाजवादियों ने बड़ी-बड़ी हुकूमतों को उखाड़कर फेंका है : धर्मेंद्र यादव

समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव गुरुवार को आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा का प्रचार करने रामपुर पहुंचे। यहां एक जनसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, रामपुर में मुझे पहली बार बोलने का मौका मिला है। कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि इस संघर्ष के बीच मुझे आना पड़ेगा।

रामपुर (Uttar Pradesh). समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव गुरुवार को आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा का प्रचार करने रामपुर पहुंचे। यहां एक जनसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, रामपुर में मुझे पहली बार बोलने का मौका मिला है। कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि इस संघर्ष के बीच मुझे आना पड़ेगा। जो अन्याय और अत्याचार आजम और उनके परिवार के साथ हो रहा है, उसे पूरी जनता देख रही है। अब तो बस 24 तारीख को आने वाले परिणाम का इंतजार है। बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) की सरकार जो जुल्म रामपुर की जनता के उपर कर रही है, उसका मुंहतोड़ जवाब देने का मौका आ गया है। बता दें, धमेंद्र पूर्व में बदायूं से सांसद थे। 

हमसे भी काली होगी उनकी रातें 
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, आजम के बेटे भाई अब्दुल्ला आजम ने सही कहा है कि ये जो रात है, उसका सवेरा भी आएगा। लेकिन इस बार का जो सवेरा आएगा। इस बार सवेरा जरूर आएगा। लेकिन जैसी काली रात हमारी है, उससे भी काली रात दूसरों की करने का काम करेंगे। हमारे नेता अखिलेश यादव को टोंटी चोर, आजम को बकरी चोर जैसे तमाम आरोप लगाए गए। मैं उन्हें सावधान करना चाहता हूं कि ये समाजवादी लोग संघर्ष में और भी मजबूती के साथ खड़े होते हैं। बड़ी-बड़ी हुकूमतों को उखाड़ने का काम हम समाजवादियों ने किया है। फिर चाहे वो इमरजेंसी की सरकार हो, कल्याण सिंह की या राजनाथ सिंह की।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम