रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं को गुंडा बताएगी तो 100 लोग एक हजार वोट डालेंगे। इस दौरान विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी चुनाव 2022 में सपा सरकार बनेगी।
मैनपुरी: यूपी के करहल विधानसभा क्षेत्र में बरनाहल में जनसभा करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव बीजेपी पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा अगर सपा के कार्यकर्ताओं को गुंडा बताएगी तो 100 लोग एक हजार वोट डालेंगे। सपा को गुंडों की पार्टी कहकर भाजपा जनता का आक्रोश बढ़ाने का काम कर रही है। इसी के चलते भाजपा के प्रत्याशी गांव-गांव में पिट रहे हैं।
रामगोपाल ने कहा कि भाजपा की नेताओं की भाषा सभी लोग देख रहे हैं। उन्हें कब कुछ भी सूझ नहीं रहा है। लिहाजा जो मन में आया वह कह रहे हैं। भाजपा के नेताओं कि स्थिति सन्नपात जैसी हो गई है। भाजपा अमीरों की पार्टी है। जनता इनसे परेशान हो चुकी है।
राम मंदिर के बयान पर कही यह बात
रामगोपाल यादव ने राममंदिर को लेकर अपने बयान को यहां पर दोहराया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित साह ने बयान दिया है कि अगर सपा सरकार आती है तो राम मंदिर निर्माण का काम रुक जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद किसी ने भी मंदिर के निर्माण कार्य में बाधा डालने के प्रयास नहीं किया। सपा की सरकार आने के बाद भी मंदिर के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी। इस दौरान विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी चुनाव 2022 में सपा सरकार बनेगी।
अखिलेश डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे चुनाव
प्रो. रामगोपाल ने कहा कि मैंने ही अखिलेश यादव से करहल से चुनाव लड़ने को कहा। यह भी कहा कि आप डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव लड़ेंगे। आप लोग मेरी बात की लाज रख लेना। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी दिव्यांग या बुजुर्ग घर में वोट डालने की सुविधा न ले ऐसा करने पर भाजपा अपना वोट डलवा लेगी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
मथुरा में बोले अखिलेश यादव- यूपी चुनाव में जयंत मेरे साथ आए तो बढ़ गया बीजेपी का दर्द
असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर बागपत में भरी हुंकार, कहा- एक ओवैसी मारोगे तो लाखों पैदा होंगे