हटा दी जाएगी अंग्रेजी भाषा...26 साल पहले इस पार्टी ने किए ये 6 वादे आज तक नहीं किए पूरे

आज 4 अक्टूबर है। इसी दिन साल 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन हुआ था। जिसके बाद पार्टी ने 1993 के चुनाव में उतरने पर अपना पहला घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें कुछ ऐसे वादे भी थे, जिन्हें आज तक पार्टी पूरा नहीं कर सकी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 9:16 AM IST / Updated: Oct 04 2019, 03:29 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). आज 4 अक्टूबर है। इसी दिन साल 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन हुआ था। जिसके बाद पार्टी ने 1993 के चुनाव में उतरने पर अपना पहला घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें कुछ ऐसे वादे भी थे, जिन्हें आज तक पार्टी पूरा नहीं कर सकी। hindi.asianetnews.com आपको समाजवादी पार्टी के गठन के 27 साल पूरे होने पर उन वादों के बारे में बताने जा रहा है, जोकि आज तक पूरे नहीं हुए। 

बता दें, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव, यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके हैं। एक बार यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

ये वादे आज तक नहीं हुए पूरे

- 1993 में भाषा नीति के तहत सपा ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो यूपी में अंग्रेजी को कम्पलसरी सब्जेक्ट से हटाकर हिंदी और उर्दू को रखेगी। साथ ही सड़क, बाजार दुकानों और सरकारी या गैर सरकारी कार्यालयों में लगे बोर्ड से अंग्रेजी हटा दी जाएगी। जोकि आज तक नहीं हुआ। 
- मुलायम सिंह यादव ने यूपी के हर गांव में पर्याप्त शौचालय का वादा किया था। 
- पूरे प्रदेश के लिए 2 साल में शुद्ध पानी की व्यवस्था का वादा। 
- सपा आज भले ही लोहिया ग्राम बना रही हो, लेकिन मुलायम ने 1993 के चुनावी घोषणा पत्र में अम्बेडकर ग्राम बनाने का वादा किया था। 
- शांति सुरक्षा बल का गठन करने का वादा।
- साक्षर सेना बनाने का वादा। इस सेना को उचित धनराशी भी देने का वादा किया गया था।

Share this article
click me!