अंबेडकर नगर के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अंबेडकरनगर की जनता का धन्यवाद भी दिया। लालजी वर्मा, राम मूर्ति वर्मा, त्रिभुवन दत्त, राकेश पांडेय, राम अचल राजभर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह मुलाकात की। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 8:20 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अंबेडकरनगर के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। लालजी वर्मा (Lalji Verma), राम मूर्ति वर्मा (Ram Murti Verma) , त्रिभुवन दत्त (Tribhwan Dutt) , राकेश पांडेय (Rakesh Pandey), राम अचल राजभर (Ram Achal Rajbhar) ने जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने जिले की सभी सीटें जीतने पर अंबेडकरनगर की जनता का आभार प्रकट किया। 

गौरतलब है कि अंबेडकरनगर से समाजवादी पार्टी ने सभी पांच सीटे जीती हैं। जिसके बाद रविवार को सभी पांचों नवनिर्वाचित विधायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के लिए पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने सभी को शुभकामनाएं देने के साथ ही अंबेडकरनगर की जनता को धन्यवाद दिया। 

ज्ञात हो कि यूपी चुनाव में भले ही समाजवादी पार्टी को बहुमत हासिल न हो सका हो लेकिन अंबेडकरनगर से पार्टी को मिली जीत की चर्चाएं जोरों से है। पार्टी ने यह सभी सीटों पर कब्जा जमाया है। चुनाव परिणाम आने के बाद एक ओर जहां हार के कारणों पर मंथन जारी है तो वहीं चुनाव जीते प्रत्याशियों से मुलाकात का दौर भी जारी है। 

शिवपाल यादव बन सकते हैं नेता प्रतिपक्ष
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी विधायक दल का नेता घोषित किया जा सकता है। शिवपाल सिंह यादव विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बता दें कि पहले यह पद राम गोविंद चौधरी के पास था, लेकिन बलिया के बांसडीह से चुनाव हारने के बाद वह इस दौड़ से बाहर हो गए हैं। अखिलेश यादव अपने इस कदम से यह संकेत भी देना चाहते हैं कि वह मैनपुरी के करहल से चुनाव जीतने के बाद अब विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे देंगे। वह आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। जहां से सपा को बड़ी सफलता मिली है।

ऐश्वर्या सिंह सेंगर ने जारी किया वीडियो, कहा- प्रियंका जी झूठ पर बनी इमारतें ज्यादा दिन खड़ी नहीं रहती

2012 के बाद अखिलेश के आसपास बना ये घेरा ले जा रहा सपा को जीत से दूर, जानिए क्यों डूबी चुनाव में लुटिया

Read more Articles on
Share this article
click me!