ईद की नमाज से वापस आते वक्त हुई फायरिंग और पथराव, पूर्व प्रधान के पक्ष पर लग रहा है आरोप

संभल में ईद की नमाज के बाद फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना का आरोप पूर्व प्रधान पर लग रहा है। जबकि घायल लोग वर्तमान प्रधान के पक्ष वाले बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

Gaurav Shukla | Published : May 3, 2022 10:40 AM IST

संभल: जनपद के असमोली थाना अंतर्गत क्षेत्र के गांव सदीरनपुर में ईद उल फितर की नमाज के बाद फायरिंग हुई। यह फारिंग रंजिशन की गई औऱ इसी के साथ पथराव भी हुआ। फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। जबकि इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। 

आपको बता दें कि असमोली थाना अंतर्गत क्षेत्र के गांव सदीरनपुर निवासी फिरोज पुत्र असरार के पैसे गांव के ही व्यक्ति पर उधारी है। इसको लेकर फिरोज ने काफी दिन पहले तकादा किया था। हालांकि इस बारे में जब गांव के पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि को चला तो उन्होंने पैसे वापस करने से इंकार कर दिया। 

Latest Videos

त्योहार की खुशी के बीच फायरिंग से दहशत

मंगलवार को जब सभी लोग ईद-उत-फितर की नमाज के बाद गांव में खुशी मना रहे थे तब यह वारदात सामने आई। फिरोज ने घर में घुसकर फायरिंग और पथराव किया। इसमें 33 वर्षी फिरोज, 32 वर्षीय गुलाम मुर्तजा, 14 वर्षीय साहिल, 10 वर्षीय मुजीब घायल हो गए। घटना में मुजीब की कनपटी और गुलाम मुर्तजा के दाएं कंधे पर गोली लगी। वहीं फिरोज और साहिल के सिर पर छर्रे लगे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

घायल लोग वर्तमान प्रधान के पक्ष के

हालांकि हालत को देखते हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार घायल लोग वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। वहीं घायल प्रधान साहिल का मामा बताया जा रहा है। इस फायरिंग का आरोप पूर्व प्रधान के पक्ष पर लगा है। वहीं इस घटना को लेकर असमोली थाने के इंस्पेक्टर विद्युत गोयल का कहना है कि फायरिंग को लेकर जानकारी को जुटाया जा रहा है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

मुजफ्फरनगर में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, स्वजनों की मांग- आरोपितों के घर पर चले बुलडोजर

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान