संभल: वर्षों से शादी का इंतजार कर रहे युवक का सपना हुआ पूरा, 3 फिट के दूल्हे ने जमकर किया डांस

Published : May 15, 2022, 01:48 PM IST
संभल: वर्षों से शादी का इंतजार कर रहे युवक का सपना हुआ पूरा, 3 फिट के दूल्हे ने जमकर किया डांस

सार

संभल के ढाई फीट के रेहान काफी लंबे समय से शादी का इंतजार कर कहे थे। उनका अब यह सपना पूरा हो चुका। शादी के बाद तीन फिट के दूल्हे ने जमकर डांस किया। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

संभल: उत्तर प्रदेश के जिले संभल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। शादियों के सीजन के बीच लोगों की पसंद की वजह बना हुआ है। हर दिन सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो वायरल होते रहते है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। शहर के चमन सराय के मोहम्मद रेहान जिनकी उम्र 40 वर्षीय है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि लंबाई में सिर्फ साढ़े तिन फिट है। इन्होंने अपनी शादी में जमकर डांस किया जिसका वीडियो देखकर लोग प्रेरणा भी ले सकते है।

दुल्हन को इंप्रेस करने के लिए किया डांस
शहर के चमन सराय के मोहम्मद रेहान जिनकी लंबाई साढ़े तीन फिट है। रेहान भी कई सालों से अपनी शादी का इंतजार जो अब पूरी हो गया है। संभल में रहने वाले रेहान की शादी रामपुर के शाहबाद में तीन फीट की लड़की से शनिवार को बड़ी धूमधाम से हुई। जिसके बाद से रविवार को रेहान का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन फिट के रेहान अपनी नई नवेली दुल्हन तहसीन जहां को इम्प्रेस करने के लिए जमकर डांस करते नजर आ रहे है।

दूल्हे दूल्हन के साथ खिंचवा रहे फोटो
आपको बता दें कि रामपुर जनपद के शाहबाद की रहने वाली तीन फिट की लड़की तहसीन जहां की शादी संभल के रेहान के साथ हुई है। इससे पहले रेहान ने बताया कि आज के दिन को बहुत खुशी वाला है। लोग सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से शादी की बधाई दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर इस अनोखी शादी में शामिल हुए लोग दूल्हे रेहान और दुल्हन के साथ फोटो खिंचवा रहे है। साथ ही वीडियो बना रहे है। कद रेहान का जरूर छोटा है लेकिन हौसले उतने ही बुलंद। चमन सराय के रहने वाले मोहम्मद रेहान बॉडी बिल्डिंग भी करते हैं। 

ढाई फुट के असीम फरियाद लेकर थाने पहुंचे
बता दें कि कुछ दिनों पहले शामली के कैराना में करीब ढाई फीट के कद काठी के अजीम मंसूरी अपनी शादी की फरियाद लेकर थाने पहुंचे थे। जहां पर अजीम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई है। अजीम की करीब एक साल पहले हापुड़ निवासी उसके कद की बुशरा नाम की लड़की से सगाई तो हो गई थी। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी निकाह नहीं हो सका। जिस कारण एक बार फिर अजीम अपनी शादी के लिए ठोकरे खाने को मजबूर हैं।

बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने पर फंसा पति, पत्नी ने शौहर समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

आगरा: तलाक के बिना ही व्यापारी को दूसरी शादी करना पड़ा भारी, सात फेरों से पहले हवालात पहुंच गया दूल्हा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार