संजय निषाद ने बीजेपी से मांगी 24 सीटों के साथ डिप्टी सीएम का पद , कहा- आरक्षण के लिए सत्ता में होना होगा शामिल

Published : Jan 09, 2022, 01:45 PM IST
संजय निषाद ने बीजेपी से मांगी 24 सीटों के साथ डिप्टी सीएम का पद , कहा- आरक्षण के लिए सत्ता में होना होगा शामिल

सार

कोई भी दल और नेता पीछे नहीं रहना चाहता। सभी दलों में सीटों के बंटवारे के साथ ही पदों को लेकर भी मंथन तेज हो गया है। बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने बीजेपी से 24 सीटों की मांग की है साथ ही सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम पद की भी मांग रखी है।

लखनऊ: यूपी में चुनाव (UP Vidhansabha chunav) की तारीखों का एलान हो चुका हैं। राज्य में सात चरणों में राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे, जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। शनिवार को आचार संहिता (Code Of Conduct) लागू होते ही सभी दलों में तेजी आ गई है। कोई भी दल और नेता पीछे नहीं रहना चाहता। सभी दलों में सीटों के बंटवारे के साथ ही पदों को लेकर भी मंथन तेज हो गया है। बीजेपी (BJP) की सहयोगी निषाद पार्टी (Nishad party) ने बीजेपी से 24 सीटों की मांग की है साथ ही सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम पद की भी मांग रखी है।

'निषाद समुदाय को आरक्षण पाना है तो सरकार में शामिल होना होगा'
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। संजय निषाद ने कहा कि अगर निषाद समुदाय को आरक्षण पाना है तो सरकार में शामिल होना होगा। तभी उनकी मांग पूरी हो सकती हैं। हमारी पार्टी की मांगे बीजेपी के मुद्दों में शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी इस पर बात हो चुकी हैं, तो उन्होंने कहा कि अभी सीटों को लेकर कोई बात नहीं हुई है। संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एसपी को अब याद आ रहा है। प्रियंका गांधी अब कह रही हैं कि हम आरक्षण देंगे, इसका मतलब हैं उन्होंने पहले नहीं दिया, अखिलेश भी यही कह रहे है हम देगें उन्होंने भी सत्ता में रहते नहीं दिया। 

निषाद ने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकारों ने मतदाताओं को मूर्ख बनाने का काम किया। अयोध्या में भी रामराज तभी आया था जब निषादराज को भगवान राम की कैबिनेट में शामिल किया गया था। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका खुद को समाजवादी कहना एक भ्रम है।

योगी आदित्यनाथ होंगे बीजेपी की तरफ मुख्यमंत्री उम्मीदवार, मोदी-योगी का पोस्टर जारी
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की धान खरीद नीति सफल, किसानों को अब तक 5,569 करोड़ का भुगतान
Aligarh Family Court Alimony Ruling: HC ने क्यों कहा- दूसरी शादी का बहाना नहीं चलेगा!