निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने पर संजय सिंह ने यूपी सरकार को घेरा, बोले- नहीं रखा बच्चों और अभिभावकों का ध्यान

आप सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों के फीस बढ़ने पर यूपी सरकार को निशाना बनाया है। संजय सिंह ने कहा कि यूपी की सरकार ने नहीं रखा लाखों बच्चों और उनके माँ-बाप की हालत का ख्याल। राज्य में पहले से ही मंहगाई की मार झेल रहे यूपी के अभिभावकों पर फीस बढ़ाकर बोझ डाल दिया। 

लखनऊ: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने यूपी में निजी स्कूलों के फीस बढ़ाए जाने को लेकर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि यूपी में आदित्यनाथ जी की सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से मिलीभगत कर फीस बढ़ाने छूट दे दी। लाखों बच्चों और उनके मां-बाप की हालत का ख्याल नहीं रखा। काश हमने अपने बच्चों की फीस और अच्छे स्कूल सवाल पर अपनी सरकार चुनी होती। पहले से ही मंहगाई की मार झेल रहे यूपी के अभिभावकों पर डाल दिया बढ़ती फीस का बोझ। 
 
दिल्ली व पंजाब से सीखे यूपी सरकार
सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने महंगाई की मार झेल रहे यूपी के अभिभावकों पर बढ़ी फीस का बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को दिल्ली और पंजाब की आम आदमी पार्टी से सीख लेनी चाहिए। जहां एक तरफ दिल्ली के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी स्कूलों की फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में सरकार ने निजि स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति दे रही है। महंगाई की मार झेल रहे अभिभावक स्कूलों की बढ़ी फीस का हमला झेंलने को मजबूर हैं।

आप जरूरत पड़ने पर करेगी आंदोलन
यूपी में निजी स्कूलों की फीस 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने का फैसला आने के बाद यूपी में अभिभावक परेशान हैं। पहले ही वो गैस और पेट्रोल के बढ़े दामों की मार झेल रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में फीस को बढ़ाना उनके लिए आफत बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने पर रोक लगाने का आदेश जारी करना चाहिए। सरकार लगतार जनता को परेशान करने वाले आदेश जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विपक्ष में होने के नाते इसका विरोध करेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन का रूप देकर निजी स्कूलों की ओर से बढ़ाई गई फीस को रोकने के हर संभव प्रयास में जुटेगी।

Latest Videos

दरअसल जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ी। जिसे लेकर अभिभावकों पर जेब खर्च को लेकर इस मामले को नेता उठाने लगे है। भारतीय जनता पार्टी के विपक्ष जितनी भी पार्टी है आए दिन नए-नए तरीकों से मंहगाई को लेकर आवाज उठा रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर रखा है। 

 

आरोपी मुर्तुजा से भिड़े सिपाही का गांव पहुंचते ही फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, ग्रामीणों ने बहादुरी की सराहना

गाजियाबाद में आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां हुई खाक, सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर मदद पहुंचाने का दिया निर्देश

स्वतंत्र देव सिंह बोले- भूजल प्रबंधन को बेहतर और वर्षा के जल को सरंक्षित करने के लिए तेजी से किया जा रहा काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच