
संतकबीरनगर: मेहदावल क्षेत्र के एकला शुक्ल मोहल्ले में देर रात एक शराबी बेटे ने मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी घर पर ही सो गया। मामले को लेकर जब सुबह सभी को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है। आरोपी पेशे से पिकअप ड्राइवर है और उसने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया है।
कुछ देर बाहर बैठने के बाद सोने के लिए चला गया आरोपी
आरोपी युवक पत्नी के मायके जाने से नाराज था। वह लगातार अपनी मां से जिद कर रहा था कि वह उसे वापस बुलाए। हालांकि ऐसा न होने पर उसने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। आपको बता दें कि 65 वर्षीय विमला देवी देर रात तकरीबन 11 बजे खाना खाने के बाद सोने के लिए चली गईं। इस बीच उनका पुत्र प्रमोद कुमार शुक्ल गाड़ी खड़ी करके नशे की हालत में वहां पहुंचा। घर के अंदर पहुंचते ही उसने मां से पत्नी को वापस बुलाने की जिद की। इस पर नाराज मां ने कहा कि तुम्हारी ही करतूतों की वजह से बहू घर आने को राजी नहीं है। इसके बाद आरोपित ने मां को धमकाया कि अगर वह पत्नी को वापस नहीं बुलाती है तो वह उसे मार देगा। इसी को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ता चला गया। नाराज बेटे ने मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमाल कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी घर के बाहर ही बैठ रहा और फिर सोने के लिए चला गया।
तीन साल पहले पत्नी चले गई थी मायके
अगली सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। बताया गया कि आरोपी की पत्नी तकरीबन तीन साल पहले उससे नाराज होकर मायके चली गई थी। इस घटना के बाद से ही आरोपित ज्यादा शराब का सेवन करने लगा था। बीती रात उसके द्वारा अंजाम दी गई घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है। इस बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रात के अंधेरे में खेतों में हल चला रही महिलाएं, जानिए आखिर क्यों लखनऊ में किया जा रहा अनोखा टोटका
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।