
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों से आ रहे दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यह सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। समय के साथ ऐसे मुकदमों की संख्या थानों में बढ़ती जा रही है। लेकिन उसके बाद भी कहीं न कहीं यूपी पुलिस इस आरोप को रोकने में नाकामयाब होती नजर आ रही है। हैरान करने वाली बात तब है जब ऐसे मामलों में पुलिसकर्मियों का नाम सामने आता है। राज्य के कई जिलों में पहले भी दुष्कर्म को लेकर ऐसे मामले सामने आए है। इसी कड़ी में संतकबीरनगर में मामला सामने आया था। जहां महिला होमगार्ड से पुलिस लाइंस के सिपाही ने दुष्कर्म किया था। इसी मामले में अब सिपाही पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
मारपीट व धमकी देने का भी महिला ने लगाया आरोप
दरअसल जिले में तीन दिन पहले महिला होमगार्ड से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। उसका आरोप है कि पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही ने 29 जून की रात नौ बजे उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। महिला ने सिपाही पर जबरजस्ती करने का आरोप लगाया है। साथ ही मारपीट करने और धमकी देने का भी आरोप है। शनिवार को पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी सिपाही पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने एसपी से रजिस्ट्री डाक के जरिए लगाई गुहार
आरोपी सिपाही गाजीपुर का मूल निवासी है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पीड़ित महिला होमगार्ड ने रजिस्ट्री डाक से एसपी को भेजे प्रार्थनापत्र में कहा है कि सिपाही उसके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी कर सकता है। कोतवाल विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अभिषेक सिंह पर दुष्कर्म, पीटने, अपशब्द कहने और जानमाल की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सोनम कुमार ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा और आगे की जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर सिपाही पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में नवजात बच्ची के शव को लेकर पिता ने SSP से लगाई मदद की गुहार, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर में खाना बनाने के दौरान बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर लीक होने से 3 महिलाओं की मौत
शादी की रात दुल्हन खेलने लगी जुआ, करोड़ों रुपए जीती मगर खुश नहीं हुई, जानिए क्या हुआ उसके साथ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।