2 डिग्री तापमान की भयंकर ठंड हो या 45 डिग्री की गर्मी, 20 सालों से बिना कपड़ों के हठयोग कर रहा ये साधक

Published : Jan 12, 2020, 12:53 PM IST
2 डिग्री तापमान की भयंकर ठंड हो या 45 डिग्री की गर्मी, 20 सालों से बिना कपड़ों के हठयोग कर रहा ये साधक

सार

प्रयागराज में संगम की रेती पर माघ मेला लगा हुआ है। पूरे देश से लोग संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। लेकिन माघमेले की भीड़ में कई ऐसे भी लोग दिख जाते हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। ऐसा ही एक साधक इन दिनों माघमेले में हठयोग करता आपको दिख जाएगा। ये साधक 20 सालों से हर मौसम में बिना कपड़े के रहता है।   

प्रयागराज(Uttar Pradesh ). प्रयागराज में संगम की रेती पर माघ मेला लगा हुआ है। पूरे देश से लोग संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। लेकिन माघमेले की भीड़ में कई ऐसे भी लोग दिख जाते हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। ऐसा ही एक साधक इन दिनों माघमेले में हठयोग करता आपको दिख जाएगा। ये साधक 20 सालों से हर मौसम में बिना कपड़े के रहता है। 

संगम किनारे माघ मेले में तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं। इस साल माघ मेला शुरू होने के ठीक पहले हुई बारिश से यहां की व्यवस्था थोड़ी बहुत चरमराई जरूर लेकिन अब यहां रौनक लौटने लगी है। गंगा के किनारे दूर-दराज से आए लाखों संत साधना व कल्पवास में लीन हैं। ये संत अपने अजीबोगरीब शैली को लेकर खासे चर्चित और आकर्षण का केंद्र बने हैं। ऐसे ही एक साधु फतेहपुर जिले से आए महंत अमर गिरी हैं। 20 सालों से बिना कपड़ों के साधना में लीन हैं। 

20 सालों से बिना कपड़ों के कर रहे हठयोग 
प्रयागराज में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन महंत अमर गिरी बिना कपड़ों के साधना में लीन हैं। उन्होंने 20 सालों से वस्त्र धारण नहीं किया है। वह प्रयागराज में संगम किनारे बैठकर साधना कर रहे हैं। महंत अमर गिरी ने संगम के किनारे की नागा साधु बनने की दीक्षा ली थी। 

25 साल पहले छोड़ दिया था घर 
महंत अमर गिरी फतेहपुर जिले के खागा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पांचवीं क्लास में पढ़ाई के दौरान ही उनका मन पढ़ने के बजाय भगवत भक्ति में ज्यादा लगता था। साधुओं की कोई टोली गांव में आती तो वह उनके पीछे हो लेते थे। कई बार घर वाले उन्हें पकड़ कर ले आते थे। लेकिन अंत में उन्होंने सारी अड़चनों को दरकिनार करते हुए भगवतभक्ति में ही खुद को लगा दिया। 

गांव से 2 किमी दूर आश्रम बनाकर करते हैं साधना 
महंत अमर गिरी का कहना है कि उन्हें सांसारिक जीवन पसंद नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने तकरीबन 25 साल पहले घर छोड़ दिया उस समय उनकी आयु 12 वर्ष थी। उन्होंने गांव से तकरीबन 2 किमी दूर जंगल में अपना आश्रम बनाया। वहां उन्होंने दो गाय भी पाली है। गऊ पालन करके व भगवत भक्ति में उनका सारा समय आसानी से बीत जाता है। 

तकरीबन 15 सालों से संगम किनारे करते हैं कल्पवास 
महंत अमर गिरी ने बताया कि तकरीबन 15 सालों से वह संगम किनारे कल्पवास करते आ रहे हैं। वह हर माघ मेले व कुम्भ में हर बार आते हैं और संगम के किनारे साधना करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें कोई जगह टेंट के लिए नहीं दी है लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हठयोग साधक हैं। उन्हें खुले आसमान के नीचे भी कोई फर्क नहीं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल