सतीश चंद्र मिश्रा का CM योगी पर सीधा हमला, कहा- तीन महीने में पता चल जाएगा कौन है ब्राह्मण

 सभा को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सपा सरकार ने अपने  कार्यकाल में प्रदेश में अराजकता, गुंडाराज, एक जाति विशेष को बढ़ावा देने का काम किया तो वहीं भाजपा ने मंदिर के नाम पर प्रदेश की जनता को कई बार लूटने का काम किया। मंदिर किसी एक पार्टी का नहीं है बल्कि सर्वजन का है।

चंदौली: पिछले दो विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) में अपेक्षित सफलता से दूर रहने के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) यूपी में हर वर्ग को साधने की कोशिश में है।  यूपी विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहा है नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। सभी नेता एक दूसरे पर जमकर बरस रहे है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (BSP National General Secretary Satish Chandra Mishra) चंदौली के चकिया विधानसभा में एक सभा को संबोधित किया इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीजेपी (BJP) पर खूब हमला किया। 

मंदिर किसी एक पार्टी का नहीं है बल्कि सर्वजन का है
चंदौली जिले के चकिया नगर स्थित लक्ष्मी पैलेस लान में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा पार्टी द्वारा आयोजित सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सभा को संबोधित करने पहुंचे। सभा स्थल पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। सभा को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सपा सरकार ने अपने  कार्यकाल में प्रदेश में अराजकता, गुंडाराज, एक जाति विशेष को बढ़ावा देने का काम किया तो वहीं भाजपा ने मंदिर के नाम पर प्रदेश की जनता को कई बार लूटने का काम किया। मंदिर किसी एक पार्टी का नहीं है बल्कि सर्वजन का है।

Latest Videos

सपा-भाजपा वोट के लिए कराती है दंगे
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा ब्रह्मणों को जोड़कर सत्ता हासिल करने का काम करना चाहती है तीन महीने बाद पता चल जाएगा कि ब्राह्मण कौन है। सपा की तरह भाजपा की वर्तमान सरकार में भी एक जाति विशेष का काम हो रहा है बाकी लोग न्याय के लिए भटक रहे। अपने कार्यकाल में भाजपा ने जिस तरह से प्रदेश की जनता के विश्वास को छलने का काम किया है उससे भाजपा का जनाधार पूरी तरह से खिसक गया है। योगी के उत्तराखंड निवासी होने पर मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड से आये लोग बाहर जाते हैं या ब्राम्हण कौन जाता है, ये तीन महीने बाद पता चल जाएगा। वहीं सपा भाजपा पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि  दंगे होते नही बल्कि दंगे कराए जाते हैं, सपा भाजपा मिलकर वोट के लिए दंगे कराते हैं। साथ ही पीएम मोदी के 3 महीने में 12 यूपी के दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी की जमीन उत्तर प्रदेश में खिसक रही है, अब बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं होगी।

अखिलेश यादव का परिवार कोरोना की चपेट में...पत्नी डिंपल यादव और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव

योगी, अखिलेश, प्रियंका...किस नेता का ड्रेसिंग सेंस UP के लोगों को लगता है बेस्ट, देखिए ये रिपोर्ट
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts