पति की जिंदगी बचाने के लिए दो युवतियों ने आपस में रचा ली शादी, पंचायत ने अमान्य करार देकर परिवार को सुनाई सजा

यूपी के सोनभद्र जिले में पति को मौत के मुंह से बचाने के लिए दो युवतियों ने आपस में ही विवाह करके अंधविश्वास की सारी सीमाएं लांघ दी। सभी रीति रिवाज और धूमधाम के साथ हुए इस विवाह को लेकर जब विवाद शुरू हो गया तो गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां पंचों ने इस शादी को अमान्य करार देते हुए युवतियों के परिवारों पर समूचे बिरादरी को बकरा-भात कराने का दंड सुनाया।
 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 16, 2022 3:01 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में टोना टोटका और झाड़ फूंक के किस्से अक्सर आपके सामने आते होंगे, जिसके अंधविश्वास में फसकर कभी कभी लोग बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। इसी टोटके से जुड़ा एक अनोखा मामला यूपी के सोनभद्र जिले से सामने आया, जहां पति को मौत के मुंह से बचाने के लिए दो युवतियों ने आपस में ही विवाह करके अंधविश्वास की सारी सीमाएं लांघ दी। सभी रीति रिवाज और धूमधाम के साथ हुए इस विवाह को लेकर जब विवाद शुरू हो गया तो गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां पंचों ने इस शादी को अमान्य करार देते हुए युवतियों के परिवारों पर समूचे बिरादरी को बकरा-भात कराने का दंड सुनाया।

कुंडली में निकला दोष तो बाबा ने आपस में शादी करने की दी सलाह
पूरा मामला यूपी के सोनभद्र जिला स्थित बभनी क्षेत्र के आदिवासी समाज का है। क्षेत्र के एक गांव में किसी बाबा ने दो युवतियों की कुंडली में दोष बताते हुए कहा था कि भविष्य में उनकी यदि शादी होती है तो उनके पति की जल्द ही मौत हो जाएगी। बाबा की ओर से इस कथन को सुनने के बाद घबराई युवतियों ने बाबा से इसका उपाय पूछा तो उन्होंने किसी लड़के से पहले इन दोनों की आपस में शादी कराने का उपाय बताया। फिर क्या था, पति की जिंदगी बचाने के लिए दोनों युवतियों ने टोटका निभाते हुए बीते सोमवार को आपस में शादी रचाई।

गाजे बाजे के साथ धूमधाम से हुई दोनों युवतियों की शादी
बाबा की सलाह मिलने के बाद भविष्य में होने वाले पति की जान बचाने के लिए दोनों युवतियों की पूरे रीति रिवाज के साथ शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ। धूमधाम से बरात लेकर एक युवती दूल्हा बनी और दूसरे युवती के दरवाजे पर पहुंची। युवती के घरवालों ने बरातियों का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें भोज कराया। इतना ही नहीं, हिंदू रीति रिवाज की तरह ही देर रात में दोनों युवतियों के आपस में पारंपरिक तरह से फेरे हुए। 

पंचायत ने दोनों को शादी को किया अमान्य, दी कड़ी सजा
विवाह रचाने के तीन दिन बाद इस परंपरा पर गांव में कानाफूसी शुरू हो गई। दो युवतियों की शादी की जानकारी मिलने के बाद बिरादरी के लोग भड़क गए। बिरादरी के लोगों की पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पंचों ने इस शादी को अमान्य करार देते हुए दोनों युवतियों के परिवारों पर समूचे बिरादरी को बकरा-भात कराने का दंड सुनाया। इतना ही नहीं, ऐसा न करने पर उन्हें बिरादरी से बाहर करने का फैसला लिया गया। हालांकि, पंचों के फैसले पर परिवार ने आपत्ति जताते हुए परिजनों ने शादी को सिर्फ टोटका बताकर दंड स्वीकारने से इंकार कर दिया है।

बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे के बाद जल्द ही मिलेगी एक और बड़ी सौगात, तेजी से जारी है तैयारी

Share this article
click me!