कोरोना संकट: यूपी में कोरोना से एक दिन में दूसरी मौत, गोरखपुर के बाद मेरठ में मरा Covid-19 का मरीज

उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना के 107 मरीज ट्रेस किये गए हैं। बुधवार को यूपी में दो कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में पहली मौत के बाद मेरठ के जिला अस्पताल में दूसरी मौत भी हो गई। इस बार 71 साल के बुजुर्ग अब्दुल अहमद की कोरोना वायरस से मौत हुई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 9:33 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 04:01 PM IST

मेरठ(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित दूसरे मरीज की मौत हो गई। मेरठ में कोरोना वायरस से संक्रमित 72 साल के अब्दुल अहमद की मौत हो गयी है। मेरठ के सीएमओ डॉ राजकुमार ने इस मौत की पुष्टि की है। कोरोना वायरस से मरे इस मरीज के 17 अन्य रिश्तेदार भी कोरोना से संक्रमित हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना के 107 मरीज ट्रेस किये गए हैं। बुधवार को यूपी में दो कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में पहली मौत के बाद मेरठ के जिला अस्पताल में दूसरी मौत भी हो गई। इस बार 71 साल के बुजुर्ग अब्दुल अहमद की कोरोना वायरस से मौत हुई है। 

दामाद से हुआ था संक्रमण 
अली अहमद को कोरोना का संक्रमण उनके दामाद से हुआ था। उनका दामाद महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला इकराम अहमद है। जिसने खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने 17 अन्य रिश्तेदारों को भी कोरोना से संक्रमित किया था। जिनका जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें मेरठ में 19 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। 

यूपी में अब तक हैं इतने कोरोना के मरीज 
उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना के 107 मरीज ट्रेस किये गए हैं। इसमें सर्वाधिक 39 पॉजिटिव नोएडा में मिले हैं उनमें अधिकतर एक निजी कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 8, बरेली में 6 , बुलंदशहर में 3, पीलीभीत व वाराणसी में 2 - 2 और लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, शामली, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर व बागपत में 1-1 मरीज पाया गया है। दूसरी ओर अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है। इसमें आगरा के 8, नोएडा के 6, गाजियाबाद के 2, व लखनऊ का 1 संक्रमित शामिल हैं। 

Share this article
click me!