यूपी में नियंत्रण से बाहर होती जा रही है कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में 67 की मौत, सामने आए 15353 केस

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए हैं। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सभी को तत्काल बंद कर दिया गया है। इस दौरान मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग स्कूल खुले रहेंगे।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। बीते चार दिन से संक्रमितों की नई संख्या का रिकॉर्ड अपने आप ही टूटता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 15353 नए संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश में अब 71241 एक्टिव केस हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में आए संक्रमित केसों का रिकॉड है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 से अधिक जिलों में प्रशासन नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

Latest Videos

इन चार जिलों की हालत सबसे ज्यादा खराब
-24 घंटे में सर्वाधिक 4444 नए संक्रमित केस लखनऊ में मिले हैं। यहां अब एक्टिव केस 20195 हैं, जबकि 24 घंटे में यहां पर 31 लोगों ने दम तोड़ा है। 
-24 घंटे में वाराणसी में 1740 नए संक्रमित मामले आए हैं। यहां पर एक्टिव केस 6900 हैं, बीते 24 घंटे में एक की मौत हुई है।
-24 घंटे में सर्वाधिक प्रयागराज में 1565 नए संक्रमित मिले हैं। यहां पर कुल एक्टिव केस की 8263 संख्या के बीच में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत हो गई। 
-24 घंटे में कानपुर में 881 नए संक्रमित मिले हैं। यहां पर आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि एक्टिव केस 3809 हैं। 

24 घंटे में 100 से अधिक केस वाले ये 25 जिले 
गोरखपुर-390
झांसी- 291
मेरठ -255
बलिया -222
बरेली-221
बांदा -221
गौतमबुद्धनगर(नोएडा)-219
चंदौली-214
रायबरेली-210
मिर्जापुर 210
मुरादाबाद-188
सुल्तानपुर-168
जौनपुर-162
गाजियाबाद-155
मुजफ्फरनगर-152
गाजीपुर-142
आगरा-140
सहारनपुर-140
मथुरा-138
ललितपुर-133
सोनभद्र-133
गोंडा-126
बाराबंकी-105
बहराइच-103 
सीतापुर-102 

इन 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बलिया, जौनपुर, गोरखपुर, बांदा, मथुरा, आगरा, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और ललितपुर शामिल हैं।

30 अप्रैल तक कॉलेज-कोचिंग भी बंद
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए हैं। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सभी को तत्काल बंद कर दिया गया है। इस दौरान मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग स्कूल खुले रहेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts
LIVE🔴: PSLV-C60 SpaDeX Mission | ISRO
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें
IND vs AUS : भारत की हार की 5 सबसे बड़ी वजह, जानें क्यों मिली टीम को पटखनी?
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral