
उन्नाव (Uttar Pradesh) । शादी के लिए पहुंचा दूल्हा जयमाल के दौरान होने वाली दुल्हन की अजीब हरकतें देख भड़क गया। दुल्हन के मानसिक रोगी होने की बात कहकर शादी से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में दोनों परिवारों के बुजुर्गों ने लेनदेन का सामान एक दूसरे को दिलवा दिया, जिसके बाद बिना दुल्हन बारात लौट गई। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस की है।
गेस्ट हाउस में हो रही थी शादी
माखी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बुधवार को गाजे बाजे के साथ बारात लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस पहुंचा। रात करीब 8 बजे अगवानी हुई। गेस्ट हाउस में बरात पहुंचने के बाद शादी की रस्में शुरू हुईं। होने वाला दूल्हा जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचा। वहीं, दुल्हन को भी स्टेज पर लाया गया।
इस तरह हुआ दूल्हे को शक
दूल्हे के परिजनों के अनुसार जब युवती की सहेलियों ने वरमाला डालने को कहा तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं की। सहेलियों ने कई बार उससे वरमाला डालने की बात कही, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। आखिर में पिता के दबाव में युवती ने होने वाले दूल्हे की ओर वरमाला उछाल दी, जो वर पक्ष को यह नागवार गुजरा। होने वाली दुल्हन ने यह हरकत तीन बार दोहराई। मानसिक संतुलन ठीक न होने का शक होने पर युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया।
इस तरह बिन दुल्हन लौटी बारात
कई घंटे तक मान मनौव्वल के बाद बात नहीं बनी। इसके बाद पक्षों के बड़े बजुर्गों ने भी प्रयास किया, लेकिन युवक शादी करने को तैयार नहीं हुआ। इसपर दोनों पक्षों का लेनदेन व खर्च का हिसाब कराया गया और बरात बिना दूल्हन के ही लौट गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।