उत्तर प्रदेश के थानों से 60 दिनों में हटेंगे जब्त वाहन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दिए कड़े निर्देश

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात निदेशालय से कार्ययोजना मांगी है। उन्होंने कहा कि सभी थानों में जब्त वाहनों के मामले का अभियान चलाकर कोर्ट से अनुमति लेकर सभी वाहनों का निस्तारण कराया जाए। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सीएम की जिम्मेदारी निभा रहे योगी आदित्यनाथ सरकार में आते ही कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर रहे तो वहीं अब यातायात व्यवस्था को पहले से सही करने के लिए थाना परिसर में खड़े जब्त वाहनों को हटवाने के लिए अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कड़े निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने यातायात निदेशालय से हर जिले में यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कार्ययोजना मांगी है। उन्होंने कहा कि सभी थानों में जब्त वाहनों के मामलों का अभियान चलाकर कोर्ट से अनुमति लेकर सभी वाहनों का निस्तारण कराया जाए। 

60 दिनों में अलग स्थान चिन्हित कर वाहनों को वहां जाए रखवाया
अवनीश अवस्थी कहते है कि जिलों के पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि 60 दिनों में थाना प्रांगण में कोई भी जब्त वाहन न रहे। यदि ऐसे वाहनों का दिए गए समय अनुसार निस्तारण न हो सके तो ऐसे वाहनों के लिए प्रशासन के सहयोग से अलग स्थान चिन्हित किया जाए और वाहनों को वहां रखवाया जाए। 

Latest Videos

गैंगस्टर एक्ट के तहत चिन्हित अपराधियों के खिलाफ मांगी रिपोर्ट
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी 112 की पीआरवी यानी पुलिस रिस्पांस व्हेकिल के माध्यम से नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सभी पुलिस आयुक्त व जिलों के एसपी को समीक्षा कर जिलेवार कार्ययोजना बनाकर जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट में चिन्हित खनन, शराब, पशु, वन व भू माफियाओं को जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त रिपोर्ट भी मांगी गई है।  

अग्निशमन केंद्रों को आने वाले 100 दिनों में किया जाए क्रियाशील
इन सबके अलावा प्रत्येक थाने के टॉप दस अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने तथा उन पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश भी दिया है। उनका यह भी कहना है कि अगर चिन्हित अपराधी यदि किसी जिले में भी अपराध करता है तो संबंधित थाने व जिले के अधिकारियों को उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। इतना ही नहीं अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो अग्निशमन केंद्र निर्माणाधीन हैं। उनमें कम से कम 50 केंद्रों को आने वाले 100 दिनों में क्रियाशील किया जाये।

सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण के आरोपी डीएसपी नवनीत कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्खास्त

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara