
बरेली: यूपी के कंट्रोवर्सियल प्रेमी कपल ने बुधवार को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया। वे पुलिस सुरक्षा में गोपनीय तरीके से रजिस्ट्रार आफिस पहुंचे। प्रेमी कपल के पहुंचने से पहले वहां तीन दर्जन पुलिसवाले तैनात किए गए थे। प्रेमी कपल महज 5 मिनट वहां रुका। उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दलित प्रेमी अजितेश से शादी की है। साक्षी ने अपने पिता से खुद और अजितेश की जान को खतरा बताया था। उन्होंने कोर्ट से मदद मांगी थी। इलाहाबाद कोर्ट ने साक्षी और अजितेश की शादी को वैध मानते हुए 2 महीने के अंदर शादी का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया था। दोनों बुधवार को कड़ी सुरक्षा में रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए। इसकी खबर मीडिया को भी नहीं लगने दी गई।
4 जुलाई को थी मंदिर में शादी
साक्षी-अजितेश ने 4 जुलाई को प्रयागराज के एक मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से कपल को सुरक्षा मिली हुई है। कपल ने मंगलवार को रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। बुधवार जब कपल रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा, तो उनकी सुरक्षा में 4 इंस्पेक्टर, 2 महिला दारोगा समेत करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मी तैनात थे। साक्षी के पिता राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल बिथरी से भाजपा के विधायक हैं। साक्षी ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल किए थे। उसने अपने पिता और भाई से जान का खतरा बताया था। यह मामला मीडिया में खूब उछला था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।