एक विवाह ऐसा भी: 5 मिनट के लिए किसी VIP से कम नहीं दिखा यह कंट्रोवर्सियल लव कपल


यूपी के चर्चित प्रेमी कपल अजितेश-साक्षी मिश्रा की शादी पर आखिरकार सरकारी मुहर लग गई। बुधवार को बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और अजितेश ने बरेली में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया। वे सिर्फ पांच मिनट कार्यालय में रुके, लेकिन इस दौरान आसपास पुलिस छावनी-सी नजर आई।

बरेली: यूपी के कंट्रोवर्सियल प्रेमी कपल ने बुधवार को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया। वे पुलिस सुरक्षा में गोपनीय तरीके से रजिस्ट्रार आफिस पहुंचे। प्रेमी कपल के पहुंचने से पहले वहां तीन दर्जन पुलिसवाले तैनात किए गए थे। प्रेमी कपल महज 5 मिनट वहां रुका। उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ  जाकर दलित प्रेमी अजितेश से शादी की है। साक्षी ने अपने पिता से खुद और अजितेश की जान को खतरा बताया था। उन्होंने कोर्ट से मदद मांगी थी। इलाहाबाद कोर्ट ने साक्षी और अजितेश की शादी को वैध मानते हुए 2 महीने के अंदर शादी का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया था। दोनों बुधवार को कड़ी सुरक्षा में रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए। इसकी खबर मीडिया को भी नहीं लगने दी गई।

Latest Videos

4 जुलाई को थी मंदिर में शादी
साक्षी-अजितेश ने 4 जुलाई को प्रयागराज के एक मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से कपल को सुरक्षा मिली हुई है। कपल ने मंगलवार को रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। बुधवार जब कपल रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा, तो उनकी सुरक्षा में 4 इंस्पेक्टर, 2 महिला दारोगा समेत करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मी तैनात थे। साक्षी के पिता राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल बिथरी से भाजपा के विधायक हैं। साक्षी ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल किए थे। उसने अपने पिता और भाई से जान का खतरा बताया था। यह मामला मीडिया में खूब उछला था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात