गंभीर रूप से जली विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत, पति समेत 5 लोगों पर हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

Published : May 27, 2022, 01:33 PM IST
गंभीर रूप से जली विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत, पति समेत 5 लोगों पर हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

सार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सजना में गंभीर रूप से जली एक विवाहिता की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में कोतवाली जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रभास चंद्र ने मीडिया को बताया कि मृतका बेबी रानी के पिता मटरू लाल ने लिखित शिकायत में कहा कि उनकी बेटी बेबी की शादी 18 अगस्त 2021 को जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम सैजना निवासी नरेश कश्यप से हुई थी।

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Adityanath) एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नए-नए इंतजाम करती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर यूपी में तेजी से बढ़ रही महिला अपराधों की संख्या प्रदेश सरकार (UP Government) के बड़े बड़े दावों पर पानी फेरते हुए चले जा रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के पीलीभीत जिले से सामने आया, जहां बीते दिनों ससुरालजनों की ओर से जलाई गई विवाहिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विवाहिता की मौत के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर  पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

दहेज की मांग करके करते थे परेशान
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सजना में गंभीर रूप से जली एक विवाहिता की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में कोतवाली जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रभास चंद्र ने मीडिया को बताया कि मृतका बेबी रानी के पिता मटरू लाल ने लिखित शिकायत में कहा कि उनकी बेटी बेबी की शादी 18 अगस्त 2021 को जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम सैजना निवासी नरेश कश्यप से हुई थी। तहरीर के मुताबिक, शादी में लाखों रूपये खर्च किए जाने के बावजूद बेटी के ससुराल वाले खुश नहीं थे और दो लाख रूपयों की मांग कर रहे थे। पिता के मुताबिक रुपये के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था।

मांग न पूरी होने पर लगा दी आग 
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने बेबी रानी पर तेल छिड़कर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर अवस्था में जली बेबी का इलाज पीलीभीत के जिला अस्पताल में कराया जा रहा था, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए बेबी को बरेली के निजी अस्पताल भेज दिया गया। मटरू लाल ने पुलिस को बताया कि बेबी रानी की बृहस्पतिवार को अस्पताल में मौत हो गयी। मटरू लाल की शिकायत पर पुलिस ने बेबी रानी के पति सहित ससुराल के पांच लोगों नरेश, महेंद्र,आदेश, रीना और भूप राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब